Monday, May 19, 2025
Homeबिज़नेसShark Tank India 4: क्या हुआ जब जज Anupam Mittal ने खा...

Shark Tank India 4: क्या हुआ जब जज Anupam Mittal ने खा ली यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली Nooky Chocolate? नेशनल TV पर ये क्या चल रहा?

Date:

Related stories

Shark Tank India 4: बिजनेसमैन हो या फिर कोई स्टार्टअप शुरु करने वाला व्यक्ति हो, हर किसी को शार्क टैंक इंडिया अपने प्लटफॉर्म पर बुलाकर चमकने का मौका देता है। इस समय Shark Tank India Season 4 चल रहा है। जिसे नेशनल TV Sony LIV पर प्रसारित किया जाता है। इसी कड़ी में यहां पर Nooky Intimacy Chocolate के स्थापक सौरभ त्यागी और डॉ रेखा लोहकना ने अपनी खास चॉकलेट को पेश किया और इसकी खासियत के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, उत्तेजना बढ़ाने वाली इस चॉकलेट को कपल इंटीमेट होने से 30 मिनट पहले ले सकते हैं। शो के जज Anupam Mittal ने इसे टेस्ट किया और बताया उन्हें कैसा लग रहा है? नेशनल टीवी पर अचानक से इस चॉकलेट के रिएक्शन को बताने की ये खबर अब हर जगह छायी हुई है।

Shark Tank India 4 में पहुंचे Nooky Intimacy Chocolate के प्रमुख

शार्क टैंक इंडिया 4 में नूकी चॉकलेट्स के सह-संस्थापक डॉ. रेखा लोहकना और सौरभ त्यागी ने दावा किया कि, इस चॉकलेट का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन इसका सेवन 20 ग्राम ही करना चाहिए। इस दौरान जब बिजनेसमैन से जज ने इस पूछा कि, अगर कोई ज्यादा मात्रा में इसे खा ले तो इस पर नूकी चॉकलेट के प्रमुखों ने बताया कि, दिल की धड़कन बढ़ सकती है। इस दौरान विनीता सिंह और Anupam Mittal ने इस खास तरह की चॉकलेट का स्वाद लिया और बताया भी ये कैसी है?

Nooky Chocolate खाकर Anupam Mittal को कैसा लगा?

विनीता को चॉकलेट अच्छी लगी लेकिन अनुपम मित्तल को इसका टेस्ट बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। लेकिन नूकी चॉकलेट खाने के बाद वह बोले “कुछ तो हो रहा है। पता नहीं क्या हो रहा है।” अनुपम ने कहा, “मुझे अब हल्का-हल्का महसूस हो रहा है।” “हम ठीक हैं। मज़ा आ रहा है थोड़ा-थोड़ा।”। इस तरह Shark Tank India 4 में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। वहीं, अनुपम मित्तल ने यौन स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के फैसले की तारीफ भी की है। Shark Tank India 4 के एपिसोड में नूकी चॉकलेट्स के प्रमुख डॉ. रेखा लोहकना और सौरभ त्यागी ने बताया कि, वह महीने का 1.02 करोड़ रुपये कमाते हैं।

नोट: ये खबर अग्रेजी अखबर द इंडियन एक्सप्रेस पर छपि खबर के अनुसार बनाई गई है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories