Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में अलग-अलग बिज़नेस के लिए पिचर्स डील मांगते हैं लेकिन इस सबके बीच आने वाले एपिसोड में यह और भी दिलचस्प होने वाला है। यहां पिच सुनने के बाद 2 शार्क की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। जहां उनके बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। आइए जानते हैं इसके साथ ही आने वाला एपिसोड इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि पिचर शार्क टैंक इंडिया की हिस्ट्री का सबसे बड़ा डील मांगता हुआ नजर आता है। वहीं नमिता थापर के साथ कुणाल बहल की बहस भी देखी जा सकती है।
प्रोटीन बार में क्या शार्क करेंगे Shark Tank India 5 में इंवेस्ट
इस शार्क टैंक इंडिया 5 के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “अब स्वादिष्ट प्रोटीन बार और स्टाइलिश फैशन हर पिच को टैंक में जगह मिलती है।” वही सबसे पहले stroom माइंड ब्लोइंग प्रोटीन फ्यूल नाम से पिचर डील मांगने के लिए आते हैं और कहते हैं हमारे इंडिया में इतने फैंस है कि हम हर मिनट एक बार बेचते हैं। ऐसे में कुणाल बहल कहते हैं कि यह बिल्कुल सुपर यू जैसा है तो पिचर कहते हैं यह सुपर यू से बेहतर है।
फैशन कंपनी से शार्क दिखे इंप्रेस
वहीं स्टाइलिश फैशन कंपनी भी अपने लिए डील मांगने के लिए आई जो यह कहते हैं कि हमारी प्राइसिंग देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। कंपनी खुद को सोशल मीडिया सेंसेशन बताती है। इस कंपनी के नमिता थापर और विनीता सिंह ताली बजाते हुए नजर आती है तो कुणाल कहते हैं चीन में 100 बिलियन से ज्यादा की सेल सिर्फ लाइव कॉमर्स पर होती है।
ईवी कंपनी की वजह से हिल गए शार्क टैंक इंडिया 5 में शार्क
वहीं अगला पिचर शार्क टैंक इंडिया में Ridev है जहां पिचर कहते हैं कि वह बजट फ्रेंडली ईवी स्कूटर ही नहीं पूरा एक सिस्टम भी प्रोवाइड करती है। सारे सर्विसेज एक ही प्लेटफार्म पर। वहीं पिचर कहते हैं कि एकदम रीजनेबल आस्क है 6 करोड़ 3% इक्विटी के साथ जिसे सुनने के बाद हर शार्क शॉक्ड रह जाते हैं। विनीता सिंह कहती है कि 6 करोड़ शार्क टैंक की सबसे बड़ी आस्क है और इसके साथ ही वह यह भी कहती है कि “आपको प्रॉफिट हो रहा है क्योंकि आप लूट रहे हैं।” वहीं इस दौरान नमिता थापर और कुणाल बहल के बीच कैपिटल इंटेंसिव को लेकर बहस भी होती दिखाई देती है। नमिता कहती है कि आप गुमराह कर रहे हैं।
आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर किन पिचर्स को डील मिलती है और कौन से शार्क इसे क्लोज करते हैं।
