Home मनोरंजन Shark Tank India 5: आखिर किस पिच को कुणाल बहल ने कहा...

Shark Tank India 5: आखिर किस पिच को कुणाल बहल ने कहा ‘मैजिकल’, पैरालिसिस से पीड़ित बच्चे को लेकर दावे सुन शार्क रह गए सन्न

Shark Tank India 5: पैरालिसिस का इलाज करने वाली कंपनी डील मांगने के लिए पहुंची शार्क टैंक में और ऐसे में अपने पिच से शार्क को इंप्रेस करते हुए दिखे। कुणाल बहल शॉक्ड रह गए। आइए जानते हैं आखिर पिचर ने ऐसा क्या कहा जो है चर्चा में।

Shark Tank India 5
Photo Credit- Google Shark Tank India 5

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में एक ऐसा पिचर पहुंचने वाला है जो अपने पिच से ही शार्क को इंप्रेस कर देता है और कुणाल बहल इसे मैजिकल तक कहते हैं। क्या इस कंपनी को डील मिल पाएगी। आइए जानते हैं आखिर किस कंपनी की डील को सुनकर शार्क काफी इंप्रेस दिखे और इसकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं। प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जो आने वाले एपिसोड के पिच को दिखाता है जिसे सुनने के बाद शार्क हैरान रह जाते हैं।

Shark Tank India 5 में आए पिचर ने शार्क को किया शॉक्ड

जहां शार्क टैंक इंडिया 5 के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “लेटेस्ट मेडिकल इनोवेशन से लेकर हेयर केयर हीरोज तक टैंक में सब कुछ है।” जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्स स्टेप कंपनी के लिए डील मांगने आए। पिचर कहते हैं कि हमने बनाया है एक स्टेप एक रिवॉल्यूशनरी डिवाइस है जिससे मरीजों की पैरालिसिस ठीक हो सकती है। ऐसे में नामित थापर पूछती है कि कितना टाइम लगा तो पिचर जवाब देते हैं 5 मिनट उसी दिन। जिसे सुनकर शार्क शॉक्ड रह जाते हैं। पिचर दावा करता है कि यह बच्चा 2 महीने के बाद खुद अपने घर में साइकिल चलाने में कामयाब रहा।

शार्क टैंक इंडिया 5 में आए पिचर कैसे कर रहे पैरालिसिस को लेकर काम

पिचर शार्क टैंक इंडिया 5 में अपनी पिच से शार्क को इंप्रेस कर देते हैं और कुणाल बहल कहते हैं कि यह वाकई मैजिकल है। वहीं एक्स स्टेप के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि यह ब्रेक थ्रू मेडिकल से जिंदगी बदल रहे हैं। पैरालिसिस की वजह से चलने फिरने की आजादी और आत्मनिर्भरता वापस लाने के लिए यह कंपनी कम कर रही है। अब ऐसे में शार्क टैंक इंडिया 5 में क्या इसे डील मिल पाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

इसके साथ ही एपिसोड में फूड बिजनेस के नेक्स्ट इनोवेशन को बताने के लिए MYPB और कर्ल्स के लिए हेयर सॉल्यूशन लेकर ट्रुथ एंड हेयर कंपनी भी आ रही है। अब ऐसे में किसे डील मिलती है इसके लिए आपको एपिसोड देखने की जरूरत है।

Exit mobile version