Shark Tank India 5: पांच दिन में 2 किलो वजन कम करने के लिए पिचर ने किया बड़ा दावा, अनुपम मित्तल ने कहा ‘बकवास’

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में वैलनेस को इनोवेट करने वाले पिचर 5 दिन में 2 किलो वजन कम करने की बात करते हुए नजर आए लेकिन क्या शार्क इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे क्योंकि अनुपम मित्तल ने इसे लेकर अलग रिएक्ट किया।

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में वैलनेस इनोवेशन सेंटर स्टेज पर शार्क से इन्वेस्टमेंट के लिए डील मांगते हुए नजर आने वाले हैं। इस दौरान जहां एक तरफ मैग्नीशियम वैलनेस ब्रांड को प्रमोट करने के लिए पिचर नजर आती हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा प्रोग्राम का दावा किया जाता है जो 5 दिन में 2 किलो तक वजन कम करने की बात करते हैं। ऐसे में अनुपम मित्तल इसे बकवास बताते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल हो रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन से पिचर को डील मिल पाती है और किस में शार्क इन्वेस्ट करते हैं।

शार्क टैंक इंडिया में वेट लॉस के प्रोग्राम में क्या अनुपम मित्तल दिखाएंगे दिलचस्पी

वहीं शार्क टैंक इंडिया 5 के इस नए प्रोमो की बात करें तो इसमें बबल इंडिया की पिचर यह कहती हुई नजर आती हैं कि इंडिया का पहला मैग्नीशियम वैलनेस ब्रांड है जिस पर कुणाल बहल कहते हैं कि यह काफी अच्छा लग रहा है मैंने थोड़ा सा टेंपल्स पर लगाया यह काफी जबरदस्त लगा। वहीं इस दौरान एक और पिचर गेट आउट लाइव के लिए फंडिंग डिमांड करते हुए नजर आते हैं जो कहते हैं कि हमारा 5 दिन का प्रोग्राम 2 किलो वेट लॉस कर सकता है। अनुपम मित्तल ने इसे लेकर कहा कि बकवास यह इसकी वजह से संभव नही है। ऐसे में शार्क ने सवाल खड़े किए हैं।

Shark Tank India 5 में वेट लॉस प्रोग्राम में क्या दिलचस्पी दिखाएंगे शार्क

5 दिन में 2 किलो वेट लॉस का दावा करने वाले पिचर में आखिर कौन से शार्क दिलचस्पी दिखाते हैं और इस दावे को कितना तवज्जो देते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वेट लॉस को लेकर इस प्रोग्राम को सुनने के बाद अनुपम मित्तल ने जिस तरह से रिएक्ट किया वह इस ब्रांड पर सवाल खड़ा करता है। फिलहाल एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा जहां शार्क इस वैलनेस पिचर से डील के लिए बात करते हुए नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version