Shark Tank India 5: सैंडल उतारकर शार्क के सामने तोड़फोड़ करती दिखी फाउंडर, पिच सुन अमन गुप्ता बोले ‘एक्साइटेड बहुत लग रहे…’

Shark Tank India 5: इंडियन ब्यूटी की परिभाषा बदलने आई शार्क टैंक इंडिया 5 में पिचर क्या डील क्रैक कर पाएगी। अमन गुप्ता वैल्यूएशन पर सवाल उठाते हुए नजर आए। आइए देखते हैं वीडियो क्यों है मजेदार।

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में इस बार अलग-अलग बिजनेस आइडिया के साथ पिचर शार्क से फंडिंग मांगने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में हर दिन ये पिचर्स चर्चा में होते हैं। इस सबके बीच एक बार फिर से शार्क टैंक इंडिया में एक ऐसा ही शॉकिंग पिच होने वाला है। क्या एआई बेस्ड प्रोडक्ट डील क्रैक करने में कामयाब हो पाएगा। पिचर ने शार्क टैंक इंडिया 5 में आकर अपने पिचिंग से तो शार्क को इंप्रेस कर गई लेकिन क्या डील उन्हें मिल पाएगी। फ्यूचर का ब्यूटी खुद के ब्रांड को कहकर पिचर ने पिच की शुरुआत की।

एआई से बने प्रोडक्ट के लिए पिचर ने किया शार्क टैंक इंडिया 5 में खेला

वीडियो में दिखाया जाता है हेयर मास्क, शीट मास्क, केमिकल पील, लिप मास्क, क्लींजर, टोनर के अलग-अलग ग्लास चीट के साथ नजर आ रहे हैं। इस पर टीचर अपनी सैंडल उतारकर मारती है। यह देखने के बाद सभी शार्क शॉक्ड रह जाती हैं। वहीं पिचर शार्क टैंक इंडिया 5 में अपने पिच में कहती है कि मॉडर्न इंडियन वूमेन के पास सब कुछ है सिर्फ टाइम के। हर ब्यूटी कंपनी 5 से 10 स्टेप बताती हैं इसलिए मैं लाई हूं एंटीनॉर्म। 2025 में हर कंपनी एआई पर बनती है तो हमने एआई को जनरेट करने बोल दिया फॉर्मूलेशंस। ऐसे में पिचर अपने प्रॉडक्ट्स की खासियत बताती हुई नजर आती हैं और कहती है कैसे एक प्रोडक्ट अलग-अलग क्वालिटी प्रोवाइड करता है।

Shark Tank India 5 में एआई बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट को देख क्या बोले अमन गुप्ता

शार्क टैंक इंडिया 5 में पिचर कहती है 11 चीजों को उनका प्रोडक्ट रिप्लेस करता है। वही इसे देखने के बाद कुणाल बहल कहते हैं कि पैकेजिंग कमाल की है तो वही नमिता थापर कहती हैं कि “हर एक प्रोडक्ट में लिखा हुआ है कि 6 के साथ रिप्लेस करो। 5 के साथ रिप्लेस करो यह काफी कूल है।” कुणाल बहन ने विजन को इंस्पायरिंग बताया तो अमन गुप्ता ने कहा, “आपने एआई से फॉर्मूलेशन बनाकर प्रोडक्ट लॉन्च करके 100 करोड़ की वैल्यूएशन लेने के लिए आ गए। एक्साइटेड बहुत लग रहे हो।” अब एआई से बना यह प्रोडक्ट क्या शार्क टैंक इंडिया में डील क्रैक कर पाएगा।

 

 

Exit mobile version