Samsung Galaxy Z TriFold: 3 डिस्प्ले वाला प्रीमियम फोन हुआ लॉन्च,जानें 2.65 लाख की कीमत में क्या मिल रहा सबसे अलग?

Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। ये अपने हाईटेक फीचर्स और कैमरे की वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। लाखों की कीमत में आने वाले इस फोन की खासियतें लोगों को खूब प्रभावित कर रही हैं।

Samsung Galaxy Z TriFold: फोल्डेबल फोन का कॉन्सेप्ट दुनिया को पहली बार देने वाले सैमसंग ने तीन बार फोल्ड होने वाले बेहद हाईटेक और प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड  स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरिया के बाद ये अमेरिका में पेश किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 65 हजार के आस-पास है। ये सैमसंग का सबसे महंगा फोन बताया जा रहा है। 30 जनवरी से ये यूएस में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं तीन बार फोल्ड होने वाले इस मोबाइल ने टेक मार्केट को हिला दिया है। ये पूरा खुलते ही टेबलेट बन जाता है। ये दुनिया का पहला फोन है जो कि, ट्राई फोल्ड के साथ आता है।  फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड  के भारत में इसके आने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy Z TriFold की डिस्पेल, बैटरी और सेफ्टी

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड  को 16GB रैम और 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 10-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले मिल रही है।वहीं, 6.5-इंच फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर स्क्रीन दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राईफोल्ड फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें Android 16-बेस्ड One UI 8.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

 

इसमें बेहद पावरफुल और हाईटेक स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए टाइटेनियम हिंज, आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम, गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन मिल रही है। इसके साथ ही पानी और धूल से बचाने के लिए IP48 की रेटिंग दी गई है। सैमसंग ने अपने तीन बार मुड़ने वाले फोन में 5,600mAh की बैटरी 45W का वायर्ड चार्जर और 15W का रिवर्स चार्जर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड  में मिल रहा हाईटेक एआई

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड को एडवांस और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें ग्लैक्सी एआई दिया गया है। ये डीप गूगल जेमिनी एआई पर चलता है। जिसकी मदद से फोटो, वीडियो बनाने से लेकर भाषा को ट्रांसलेट तक किया जा सकता है। ये प्रोफेशनल लेवल के एआई पर काम करता है। प्रोफेशनल लोगों के लिए ये बेस्ट है। इसका एआई रियल टाइम की सटीक जानकारी देता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड से करें प्रोफेशनल फोटोग्राफी

प्रोफशेनल फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप का 200MP का कैमरा दिया है। जो OIS पर काम करता है। वहीं, 8K रिज़ॉल्यूशन की हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इस फोन से बिना हाथ लगाए भी फोटो क्लिक किया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। ये ग्रुप फोटो को बहुत अच्छे से कवर करता है। वहीं, रात और अंधेरे में अच्छी फोटो लेने के लिए 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ मिल रहा है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। ये अंदर की तरफ होता है।

 

 

Exit mobile version