CM Bhagwant Mann: पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आज लाला लाजपत राय की जन्म जयंती मनाई गई है। इस दौरान सभी देश के वीर सपूत रहे लाला लाजपत राय को नमन कर रहे हैं। पंजाब सीएम भगवंत मान भी इस खास अवसर पर मोगा में आयोजित खेल मेले का हिस्सा बनने पहुंचे।
इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पीएम मोदी से खास अपील कर दी। सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि मैं विनम्र निवेदन करता हूं कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। दरअसल, पीएम मोदी 1 फरवरी को जालंधर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में सीएम मान ने उनसे अपील की है।
पीएम मोदी से CM Bhagwant Mann की खास अपील!
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी से खास अपील करते हुए सोशल मीडिया हैंडल से एक मांग रखी है। उन्होंने पंजाब के जालंधर जिले में स्थित आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने की अपील की है।
ਮਾਣਯੋਗ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਜੀ 1 ਫ਼ਰਵਰੀ ਨੂੰ ਜਲੰਧਰ ਆ ਰਹੇ ਨੇ ਤੇ ਉਹ ਆਦਮਪੁਰ ਏਅਰਪੋਰਟ ‘ਤੇ ਉੱਤਰਨਗੇ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਜੀ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਕਿ ਆਦਮਪੁਰ ਏਅਰਪੋਰਟ ਦਾ ਨਾਮ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਜੀ ਦੇ ਨਾਮ ‘ਤੇ ਰੱਖਿਆ ਜਾਵੇ। ਮੈਂ ਸਮੁੱਚੇ ਪੰਜਾਬ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਤਹਿ ਦਿਲੋਂ ਧੰਨਵਾਦੀ ਹੋਵਾਂਗਾ।
—
माननीय…— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 28, 2026
सीएम भगवंत मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “माननीय प्रधानमंत्री जी 1 फरवरी को जालंधर आ रहे हैं और वे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इसके लिए मैं समस्त पंजाबवासियों की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूंगा।” पंजाब सीएम की ये अपील खूब सुर्खियों में है और इसको लेकर खबरें बन रही हैं।
गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे पीएम मोदी!
पीएम मोदी 1 फरवरी को जालंधर जा रहे हैं। इस दौरान वे डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंच कर गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। केंद्रीय एजेंसियां भी पंजाब पहुंच गई हैं और पुख्ता तैयारियों में जुट गई हैं। पीएम मोदी के इसी दौरे का जिक्र करते हुए सीएम भगवंत मान ने उनसे अपील की है। सीएम मान ने गुरु रविदास जी के सम्मान में ही आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या फैसला लिया जाता है।
