Shark Tank India 5: ब्राउनी ब्रांड ऑसम शार्क टैंक इंडिया 5 मे नजर आने वाले हैं और ऐसे में फंडिंग की मांग करने से पहले ही उनके ब्रांड पर नमिता थापर सवाल खड़ी करती नजर आई। पैकेट पर इम्यूनिटी बूस्ट का दावा देख शार्क टैंक इंडिया 5 की शार्क चुप नहीं रही और वह पिचर से सवाल खड़ी करती हुई दिखी। अब ऐसे में क्या फंडिंग मिल पाएगी। क्या बाकी शार्क इंप्रेस हो पाएंगे। इसे जानने के लिए आपको आने वाले एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन नमिता थापर के सवाल के घेरे में आए ब्राउनी फाउंडर क्या फंडिंग दे पाएंगे।
Shark Tank India 5 में ट्रेडिशनल केक को टक्कर देने आए पिचर ने किया दावा
शार्क टैंक इंडिया 5 के इस वीडियो की बात करें तो यहां ऑसम लाइफ ब्रांड को पिच करने के लिए आए फाउंडर कहते हैं कि “11000 करोड़ की मार्केट वह भी पैकेज्ड केक की और उसमें कुछ वही प्लेयर्स। इंडिया की सोच लिमिटलेस है आपके पास ऑप्शन ही नहीं है। तभी तो आज भी आप वही मैदा, चीनी, पाम ऑयल से बने केक खा रहे हैं। नमस्ते सर मेरा नाम है प्रणव और मैं ओसम का फाउंडर हूं।” वहीं इसके बाद दिखाया जाता है कि नमिता थापर ऑसम की ब्राउनी को खाती हुई दिखाई देती हैं।
नमिता थापर ने शार्क टैंक इंडिया 5 में आए पिचर से किया सवाल
नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया 5 में आए पिचर को कहती है कि “यह क्या है बूस्ट इम्यूनिटी और मूड और फॉक्स। आपकी ब्राउनी मेरी इम्यूनिटी मूड और फॉकस को कैसे इंप्रूव कर सकता है।” अब ऐसे में निश्चित तौर पर पिचर के ब्राउनी पर सवाल उठाकर शार्क टैंक इंडिया 5 की नमिता थापर ने निश्चित तौर पर पिचर को झटका दिया लेकिन क्या उन्हें डील मिल पाती है इस पर नजर रहने वाली है। ब्राउनी से इम्यूनिटी बूस्ट करने की बात नमिता को समझ नहीं आती है लेकिन क्या पिचर का कॉन्फिडेंस शार्क का दिल जीत पाता है और कौन से शार्क इन्वेस्ट करने के लिए तैयार होंगे।
बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 5 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं
