Viral Video:प्रेग्नेंसी के बाद भयंकर डिप्रेशन से जूझ रही मां ने बच्चे के साथ किया कुछ ऐसा बर्ताव, देख रोने लगे यूजर्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वो प्रेग्नेंसी के बाद भयंकर डिप्रेशन से जूझ रही है। लेकिन उसके बाद वो अपने बच्चे के साथ कुछ ऐसा करती है। जिसकी वजह से वीडियो वायरल हो जाता है।

Viral Video: बच्चे की डिलीवरी के बाद अकसर महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन कम हो जाते हैं। जिसकी वजह से वो प्रसवोत्तर अवसाद में पहुंच जाती है। इस स्थिति में दिमाग अपना संतुलन खो बैठता है। जिसके कारण उनके बर्ताव में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।प्रसवोत्तर अवसाद में औरतों को बहुत गुस्सा आता है और वो छोटी-छोटी बातों में दुखी हो जाती हैं। उनके दिमाग में बहुत नेगेटिव विचार आते हैं। इसी समस्या से जूझते हुए एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वो गहरे डिप्रेशन में है और बुरी तरह से चिल्ला रही है। लेकिन इस स्थिति में भी वो अपने बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा रही है। सोशल मीडिया पर इस मां का बच्चे के साथ किया जा रहा बर्ताव काफी वायरल हो रहा है।

प्रसवोत्तर अवसाद से जूझ रही मां ने बच्चे के साथ ये क्या किया ?

इस वायरल वीडियो को purpleready नाम के एक्स हैंडल से 25 जनवरी को अपलोड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला बिस्तर पर बैठी हुई है। उसके पास मासूम बच्चा आता है और लिपटना शुरु कर देता है। मां अपने बच्चे को सीने से लगाती है और प्यार करने की कोशिश करती है। लेकिन तभी अचानक से डिप्रेशन के कारण उसे पैनिक अटैक पड़ जाता है।

इस दौरान उसका शरीर पूरी तरह से हिलने लगता है और वो चीखने लग जाती है। लेकिन इस स्थिति में वो अपने बच्चे को संभालने की कोशिश करती है। वो बिना कोई नुकसान पहुंचाए बच्चे को बैड के दूसरी तरफ कर देती है। इसके बाद चीखना शुरु कर देती है। मां की इस हालत को देख मासूम बच्चा डर जाता है और रोने लगता है।

Viral Video देख लोग हुए भावुक

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे इसे 25 जनवरी को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 37 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘हर मां ये स्थिति समझ सकती है।’ दूसरा लिखता है, ‘मां बनना हर बार खुशी का एहसास नहीं देता है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये मां महान है।’

 

Exit mobile version