Viral Video: रेलवे प्लटफॉर्म पर मॉर्डन नारी ने किया दिमाग में छेद करने वाला डांस, हरकत देख लोगों ने की इमरजेंसी थप्पड़ की मांग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का रेलवे स्टेशन पर डांस करते हुए वीडयो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी गुस्से में हैं। इसके साथ ही लड़की का डांस देख रहे लोग भी हैरान हैं।

Viral Video: इंस्टाग्राम रील ने लोगों को इस कदर पागल कर दिया है कि, वो कुछ लाइक, शेयर, व्यूज और कमेंट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वो सार्वजनिक स्थानों पर कभी शर्मनाक तो कभी हैरान करने वाली हरकतें करते हैं। यही वजह है कि, इन रीलबाजों पर लोग सरकार से लगाम  लगाने की मांग कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ट्रेन से निकलती है और भीड़ के सामने ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर अभद्र डांस करने लग जाती है। युवती की इस हरकत को देख वहां पर मौजूद तमाम सारे आदमी  दंग हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म में  लड़की ने किया अजीब डांस

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है?  इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, यात्रियों से भरी ट्रेन से एक लड़की उतरती है और रेलवे प्लेटफॉर्म पर ‘दीवानी में दीवानी’ गाने पर कूद-कूदकर अजीब तरह का डांस करने लग जाती है। लड़की के आस-पास काफी सारे आदमी मौजूद हैं। वो उसे हैरतअंगेज नजरों से देखने लग जाते हैं। लड़की के इस बेबाक डांस ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Viral Video देख लोगों ने की एक्शन की मांग

इस वायरल गर्ल डांस को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो पर 37000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ रेलवे को अब ‘Emergency Chain’ के साथ ‘Emergency Thappad’ का भी प्रावधान करना चाहिए’। दूसरा लिखता है, ‘इन लोगों को टिकट देकर चुनाव लड़ा देना चाहिए’। देश को कुछ मनोरंजक लीडर मिल जाएंगे।’ तीसरा लिखता है, ‘रेलवे यात्री की दिमाग में छेद करने के जुर्म में गिरफ्तार किया जय इसे।’

Exit mobile version