Manali Viral Video: रील बनाने के लिए लड़की ने शर्म -हया त्यागी, लोग उठा रहे पर्यटकों पर सवाल

Viral Video: सोशल मीडिया पर मनाली में शर्मनाक हरकत करते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख लोगों ने सवाल उठाए हैं।

Viral Video:  हिमाचल प्रदेश का मनाली एक ऐसा पर्यटन स्थान है जहां जाकर लोग अपनी जिंदगी के यादगार पलों को बिताते हैं। यहां की खूबसूरती हर आयु वर्ग के इंसान को अपनी तरफ खींचती है।  लेकिन क्या हो जब कोई  महिला यहां पर आकर ऐसी हरकत करे जिसे देखने वालों की नजर शर्म से झुक जाएं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बर्फ में कुछ ऐसी अभद्र हरकत कर रही है। जिसे देखने के बाद वहां पर मौजूद पर्यटकों की नजर शर्म से झुक गई। ये वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच बहस शुरु हो गई है।

मनाली में महिला ने की शर्मनाक हरकत

बर्फ में आपत्तिजनक हरकत करती हुई इस लड़की का नाम मेघा रानी बताया जा रहा है।

 

वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते Nikhil saini नाम के यूजर ने लिखा है, ‘जगह के लिए कोई इज़्ज़त नहीं, लोकल लोगों के लिए कोई इज़्ज़त नहीं। ये फैमिली स्पॉट और टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, सस्ते कंटेंट ज़ोन नहीं। ऐसे लोगों की वजह से ये जगहें धीरे-धीरे खराब हो रही हैं।’ सार्वजनिक स्थान पर जिस तरह से महिला के द्वारा ये हरकत की गई है वो किसी को भी असहज कर सकती है। महिला के द्वारा जब ये हरकत की जा रही थी तो किसी ने भी को रोकने की कोशिश नहीं की है।

महिला की हरकत पर उठे सवाल

महिला के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर की गई इस हरकत को देख लोगों की तरफ से सवाल उठने लगे हैं कि,  सोशल मीडिया कंटेन्ट क्रिएटर्स  पर लगाम लगनी चाहिए। इस तरह की हरकत सभ्य समाज के लिए अच्छी नहीं हैं। फिलहाल महिला की इस हरकत पर एक्शन की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी तो नहीं है। लेकिन इसने एक बहस को जन्म दे दिया है।

Viral Video देख यूजर्स  हुए दंग

आपको बता दें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की वीडियो को एक्स पर Nikhil saini नाम के एक्स हैंडल से 22 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस वायरल वीडियो पर 5 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं,तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये महिलाए कुछ भी कर सकती है।’  दूसरा लिखता है, ‘सस्ती बीयर पीने के बाद यही होता है।’

Exit mobile version