Mumbai Viral Video: घर पहुंची मसाज थैरेपिस्ट के सेशन को क्लाइंट ने किया कैंसिल तो हुआ हंगामा, मल्लयुद्ध देख लोग बोले ‘गुंडागर्दी’

Mumbai Viral Video: अर्बन कंपनी से थैरेपिस्ट मसाज बुकिंग की लेकिन जब थैरेपिस्ट पहुंची तब क्लाइंट ने सेशन कैंसिल कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं आखिर क्यों क्लाइंट और थैरेपिस्ट के बीच हुई भिड़ंत।

Mumbai Viral Video: आज के समय में घर बैठकर अलग-अलग सर्विस का लोग लुत्फ उठाते हैं और ऐसे में घर बैठे सर्विस देने वाले प्लेटफार्म अर्बन कंपनी की थैरेपिस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई के वडाला इलाके का यह वीडियो बताया जा रहा है जहां थैरेपिस्ट मसाज देने के लिए तो पहुंची लेकिन उसके बाद जो हुआ हुआ देखकर आपको हैरानी हो सकती है। मुंबई वायरल वीडियो में आइए जानते हैं क्या है तो वहीं लोग इसे गुंडागर्दी बताने लगे। आखिर वीडियो में अर्बन कंपनी की थेरेपिस्ट और क्लाइंट के बीच क्लेश की क्या वजह है।

Mumbai Viral Video में क्यों क्लाइंट पर ही चढ़ने लगी थैरेपिस्ट

एक्स चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ बताया गया कि घर बैठे सर्विस देने वाले प्लेटफार्म अर्बन कंपनी के थैरेपिस्ट मसाज करने की पहुंची लेकिन जब थैरेपिस्ट मसाज के लिए घर गई तब महिला ने अपना सेशन कैंसिल कर दिया। उसके बाद क्लाइंट और थैरेपिस्ट के बीच युद्ध हुआ। मामला मुंबई के वडाला इलाके का है। जहां वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लाइंट थैरेपिस्ट को बदतमीज़ कहते हुए उसके सामान को बाहर फेंकती हुई नजर आती है तभी थैरेपिस्ट भी महिला के बाल पड़कर खींचती हुई दिखाई देती है।

वायरल वीडियो में महिलाओं की लड़ाई को देख लोग ले रहे मजे

मुंबई वायरल वीडियो में महिला का बच्चा कहता हुआ नजर आता है कि थैरेपिस्ट उसकी मां को मार रहा है। दोनों के बीच लड़ाई देखा जाता है जो निश्चित तौर पर अब सोशल मीडिया पर बहस की वजह बन गई है। एक यूजर ने कहा कैंसिल जि कर दिया तो क्या हुआ कंपनी पैसे चार्ज कर ले अपनी कैंसिलेशन का। एक ने लिखा ऐसा गुंडागर्दी का क्या मतलब है तो एक ने कहा यह किस टाइप का मसाज था। एक यूजर ने कहा हे भगवान क्या देखना पड़ रहा है जब करना नहीं था तो स्टाफ को बुलाया ही क्यों।

@priyarajputlive एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को 40000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

 

Exit mobile version