Viral Video: डोडा हादसे के शहीद पिता को इस तरह दी सालभर के बच्चे ने अंतिम विदाई, मासूम को देख हापुड़ डीएम का रिएक्शन वायरल

Viral Video: डोडा हादसे में शहीद रिंकल बालियान के 1 साल के बेटे ने अपने पिता को जिस तरह से अंतिम विदाई दी उसने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को झकझोर दिया है और इस दृश्य ने हापुड़ डीएम की आंखें भी नम कर दी।

Viral Video: जम्मू कश्मीर के डोडा में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिरने से 11 सैनिकों की जान चली गई। शहीद हुए रिंकल बालियान का अंतिम संस्कार हापुड़ के ग्राम भटेल में हुआ जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पार्थिव शरीर को उनके 1 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। दिल को झकझोर देने वाले इस दृश्य को देखकर न सिर्फ वहां आसपास मौजूद लोग बल्कि हापुड़ डीएम की आंखें भी नम हो गई और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Viral Video में देखें शहीद के बेटे को देख कैसे किया डीएम ने रिएक्ट

X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो के साथ लिखा गया, “डोडा हादसे में शहीद हुए रिंकल बालियान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भटेल पहुंचा। पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। 1 साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी तो हापुड़ डीएम की आंखें नम हो गई।” इस वीडियो को 31000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक साल के मासूम को परिजन गोद में लिए हुए मुखाग्नि दिलवा रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद डीएम अवाक रह जाते हैं। कथित तौर पर डीएम अभिषेक पांडे इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए।

वायरल वीडियो देख लोग लोग दे रहे सलामी

वायरल वीडियो को देखकर लोग शत-शत नमन करते हुए नजर आ रहे हैं तो एक ने कहा शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि। एक ने लिखा हमें अपने भारतीय सैनिकों पर गर्व है जो साहस बलिदान और देश के प्रति समर्पण को नमन है। वहीं एक यूजर ने कहा यह वाकई दिल को झकझोर देने वाला है तो एक ने कहा नमन तो बाकी लोग भी सलामी देते हुए नजर आ रहे हैं। शहीद जवान के 1 साल के बेटे को मुखाग्नि देते देखकर निश्चित तौर पर लोगों की आंखें नम हो गई है और जिस तरह से हापुड़ डीएम ने रिएक्ट किया वह चर्चा में है।

Exit mobile version