Shark Tank India 5: टीवी की दुनिया में स्क्रीन प्रजेंस से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शार्क टैंक इंडिया 5 में अपने बिजनेस के लिए फंडिंग की मांग करती हुई नजर आएगी लेकिन क्या शार्क को इंप्रेस कर पाएगी। हम बात कर रहे हैं नेहा मर्दा की जो अपने कई स्क्रीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं लेकिन इस सबके बीच अब वह शार्क टैंक इंडिया 5 में अपने ब्रांड फिटकु के लिए फंडिंग की मांग करते हुए नजर आने वाली है। इस दौरान वह बताती है कि कैसे पोस्ट प्रेगनेंसी के बाद उनके शरीर से आने वाली गंध की वजह से उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की।
कैसे नेहा मर्दा ने शुरू किया बिजनेस
शार्क टैंक इंडिया 5 वीडियो में कहा गया, “शार्क टैंक में आई एक सक्सेसफुल टीवी सेलिब्रिटी फिर से एक नई शुरुआत करने।” यहां नेहा मर्दा कहती है कि प्रेगनेंसी के बाद मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने शरीर से आने वाले गंध को लेकर सहज नहीं हूं। एक्ट्रेस के तौर पर मेरा कॉन्फिडेंस उस दिन हिल गया था कुछ भी ऐसा नहीं था जो इसे सॉल्व कर सके। जहां उनके साथ आए पिचर कहते हैं कि मेरा सिर्फ एक ऑब्जेक्टिव था कि एक ऐसा डियो मिल जाए बॉडी के गंध को खत्म करें ना कि सिर्फ मास्क करता हो।
शार्क टैंक इंडिया 5 में आई एक्ट्रेस पर उठे सवाल
ऐसे में शार्क टैंक इंडिया 5 के जज अमन गुप्ता कहते हैं कि मुझे लगता है कि यह काफी कूल न्यू इस बिजनेस है तो वहीं अमित जैन इस दौरान कहते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है क्योंकि मैं इस रोल कर रहा हूं तो इसमें से कुछ नहीं आ रहा है। वहीं अमन गुप्ता कहते हैं कि नॉर्मली हम इसे फ्रेग्नेंस के लिए लगाते हैं लेकिन आप इसमें फ्रेग्नेंस बिल्कुल नहीं डाला है। अनुपम मित्तल कहते हैं फिर इसमें फ्लेवर का मतलब क्या है। नमिता थापर इस पर सवाल उठाती है और कहती है कि 200 में डियो मिलते हैं 100 में मिलते हैं आपका तो 999 का है क्या इंडिया रीलेट कर पाएगी। इस पर पिचर जवाब देता है कि हमने 2 लाख कस्टमर को बेच चुके हैं। ऐसे में अमित जैन ने कहा आप पॉपुलर टीवी स्टार थे इसका रोल है कि इतनी जल्दी मार्केटिंग हो रहा है।
अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि शार्क टैंक इंडिया में सेलिब्रिटी का ब्रांड क्या शार्क को फैंस बना पाएगा और उन्हें डील मिल पाता है।
