Google Gemini: अभी तक गूगल का इस्तेमाल कुछ कठिन सवालों के जवाब हासिल करने तक सीमित था। मगर अब गूगल ने भारतीय छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, गूगल ने जेमिनी एआई असिस्टेंट के साथ जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को पास करने के लिए कई एआई टूल्स को पेश किया है। साथ ही आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लेने के लिए एआई एजेंट प्रैक्टिस पेपर को भी पेश किया है।
Google Gemini ने आईआईटी-जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्रों को दी बड़ी सौगात
आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि गूगल जेमिनी में आईआईटी-जेईई के छात्रों के लिए मुफ्त मॉक टेस्ट पेपर की सुविधा को लॉन्च किया है। इसके जरिए इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी फायदा मिल सकता है। स्टूडेंस इस मुफ्त मॉक पेपर के जरिए अपने परीक्षा की तैयारियों की जांच कर सकते हैं। इससे छात्रों को अपनी कमियां दूर करने में आासानी होगी। टेक कंपनी जल्द ही एआई सर्च मोड में प्रैक्टिस टेस्ट पेपर लाने के लिए 2 इंडियन संस्थानों के साथ साझेदारी कर सकती है। गूगल इसके लिए बड़ी तैयारी कर रही है।
गूगल जेमिनी ने इन 2 संस्थानों के साथ की पार्टनरशिप
टेक कंपनी गूगल ने आईआईटी-जेईई छात्रों के लिए प्रैक्टिस पेपर बनाने के लिए फिजिक्सवाला और करियर360 के साथ पार्टनरशिप की है, जो टेक दिग्गज के लिए प्रैक्टिस टेस्ट और अन्य एजुकेशनल कंटेंट की जांच करेंगे। गूगल का दावा है कि इससे उसे ऐसे मॉक टेस्ट देने में मदद मिलेगी, जो परीक्षा के दिन छात्रों को मिलने वाले टेस्ट से “अधिक मिलते-जुलते” होंगे।
वहीं, गूगल के एआई सर्च मोड में जेईई उम्मीदवार कैनवस टूल की मदद से स्टडी गाइड और इंटरैक्टिव क्विज बना पाएंगे। छात्र अपने क्लास नोट्स के साथ एक प्रॉम्प्ट अटैच कर पाएंगे। कंपनी ने दावा किया है कि इस एआई टूल्स में छात्रों को मॉक टेस्ट पेपर की कठिनाई निर्धारित करने का पूरा कंट्रोल होगा। साथ ही प्रश्नों की गहराई, फॉर्मेट और विषयों के संदर्भ में कितना बताना है, यह भी उम्मीदवारों के हाथ में होगा।
छात्रों को टाइप करना होगा यह प्रोम्प्ट और हो जाएगा काम
गूगल के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट देने के लिए एआई जेमिनी में बस “मैं JEE Main मॉक टेस्ट देना चाहता हूं” टाइप करना होगा। इस प्रोम्प्ट को देने के बाद जब कोई स्टूडेंट अपना टेस्ट सबमिट करेगा, तो जेमिनी तुरंत फीडबैक देगा। इसमें सही और गलत जवाब वाले सवालों को हाइलाइट किया जाएगा। साथ ही स्कोर और मॉक टेस्ट पूरा करने में लगे टाइम की भी जानकारी मिलेगी।
