गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनParag Tyagi ने Shefali Jariwala की मौत के बाद इस तरह शुरू...

Parag Tyagi ने Shefali Jariwala की मौत के बाद इस तरह शुरू की नई जिंदगी! पोस्ट करने के पीछे की बताई वजह

Date:

Related stories

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है और लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं। इस सबके बीच सबसे ज्यादा दुख में अगर कोई है तो उनके पति Parag Tyagi जिनके लिए यह पल वाकई किसी बुरे सपने से काम नहीं है। जिस पत्नी के सहारे वह अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे थे उनके जाने का गम किस कदर होगा यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस सबके बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर Shefali Jariwala को याद करते हुए नजर आए और उन्होंने इस पोस्ट को करने के पीछे की वजह भी बताई है।

पराग त्यागी ने बताई शेफाली जरीवाला की खासियत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Parag Tyagi ने Shefali Jariwala की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शेफाली मेरी परी हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा जो आंखों से दिखाई देती है उससे कहीं अधिक थी। वह ग्रेस में लिपटी हुई आग थी। तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी। अपने करियर, अपने दिमाग अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत, शक्ति और अटूट संकल्प के साथ बढ़ाती थी लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे वह निश्चित रूप से प्यार थी।”

शेफाली जरीवाला को याद करने के लिए Parag Tyagi ने कहीं ये बात

इस पोस्ट में आगे पराग त्यागी ने कहा, “वह सब की मां थी हमेशा दूसरों को पहले रखी थी। अपनी उपस्थिति के माध्यम से कंफर्ट और गर्मजोशी प्रदान करती थी। एक उद्धरण बेटी एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिंबा की एक अद्भुत मां। एक प्रोटेक्टिव और गाइडिंग बहन और मासी एक बेहद वफादार दोस्त जो अपने प्रिय जनों के साथ खड़ी रही। दुख की अराजकता में शोर और अटकलें से बह जाना आसान है लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए जिस तरह से अपने लोगों को महसूस कराया, जिन लोगों की उसने जान बचाई है।”

पराग त्यागी ने लोगों से की ये खास गुजारिश

Parag Tyagi ने आने लिखा मैं इस थ्रेड की शुरुआत एक सिंपल प्रार्थना के साथ कर रहा हूं। यह जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे। ऐसी यादों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखें।उसे उसकी विरासत बनने दो। एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्जवल है कि उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा।

पराग त्यागी के इस पोस्ट को देखने के बाद Shefali Jariwala के पति का पारस छाबड़ा, अनीता हंसनंदानी, शोएब इब्राहिम, किश्वर मर्चेंट जैसे सितारे कमेंट में सपोर्ट करते हुए दिखे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories