सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19 में आते ही Tanya Mittal पर लट्टू हुए Shehbaz...

Bigg Boss 19 में आते ही Tanya Mittal पर लट्टू हुए Shehbaz Badesha! जानें क्यों Shehnaaz Gill का भाई बना शहद से भी मिठा?

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में जनता के नकारने के बाद भी एक्ट्रेस Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। जिसकी वजह घर का पूरा माहौल बदल गया है। घर में एंट्री करते ही शहबाज ने अपना गेम खेलना शुरु कर दिया है। जहां एक तरफ वो Abhishek Bajaj को सबसे मजबूत दावेदार बताते दिखे तो वहीं, उन्होंने Tanya Mittal के प्रति भी सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया। तान्या मित्तल की शहबाज बदेशा ने जमकर तारीफ की है। जिसकी वजह से लोगों को लग रहा है कि, ये शहबाज का कोई मास्टर स्ट्रोक है या फिर वाकई में तान्या मित्तल का गेम उन्हें पसंद आ रहा है।

Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha ने खुलकर की Tanya Mittal की तारीफ

रविवार को बिग बॉस 19 शो के वीकेंड के वार पर Salman Khan ने घरवालों को चौंकाते हुए वोटिंग में Mirdul Tiwari से हारने वाले शहबाज बदेशा की एंट्री घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करवाई है।

Watch Video

इस दौरान उनकी बहन Shehnaaz Gill उन्हें छोड़ने पहुंची थीं। शहबाज ने जाते ही, अभिषेक बजाज और तान्या मित्तल के प्रति अपना सॉफ्टनेस दिखाई। वो तान्या को अच्छा बताते दिखे। जिसके बाद तान्या मित्तल खुद अपनी तारीफ किए जानें से हैरान थी और घरवालों से बोल रही थी कि, ये मेरे साथ कुछ ज्यादा ही स्वीट हो रहा है। इतना ही नहीं तान्या मित्तल ने भी शहबाज की तारीफ करते हुए बता दिया उका छोटा भाई एक्टर का फैंन है। वोटिंग के दौरान मृदुल तिवारी को छोड़ उनकी फैक्ट्री के लोगों ने उन्हें वोट किया था। तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा एक-दूसरे की पहले ही दिन तारीफ करते दिखे हैं। जिसके बाद ऑडियंस को लगने लगा है कि, ये दोनों मिलकर घर में ग्रुप बनाकर खेल सकते हैं।

शहबाज बदेशा कौन हैं?

आपको बता दें, Shehbaz Badesha सिर्फ Shehnaaz Gill के भाई नहीं है, बल्कि को पंजाबी गाने भी लिखते हैं। इसके साथ ही कॉमेडी भी करते हैं। शहबाज बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुके हैं। वो अपनी बड़ी बहन शहनाज गिल से मिलने पहुंचे थे। शहबाज पंजाब की कई म्यूजिक एलबम में नजर आ चुके हैं। वो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनका टैटू अपने हाथ में बनवाने की वजह से भी खबरों में आए थे। फिलहाल वो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके पहुंचे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories