Sunday, February 9, 2025
HomeमनोरंजनShehnaaz Gill का Sheeshe Wali Chunni में Honey Singh संग जानलेवा परफॉर्मेंस...

Shehnaaz Gill का Sheeshe Wali Chunni में Honey Singh संग जानलेवा परफॉर्मेंस देख धड़का फैंस का दिल, पंजाबी बाला का चला जादू

Date:

Related stories

Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 में नजर आने वाली शहनाज गिल को देखने के बाद कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी अपने हर एक म्यूजिक वीडियो से वह फैंस को दीवाना बनाएगी। सजना वे सजना के बाद एक बार फिर फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए हनी सिंह के साथ Shehnaaz Gill ‘शीशे वाली चुन्नी’ लेकर आ गई है। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और Honey Singh का गाना Sheeshe Wali Chunni लगातार चर्चा में है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पंजाबी एक्ट्रेस फुल ऑन धमाल मचाती नजर आ रही है।

Shehnaaz Gill का शीशे वाली चुन्नी में हनी सिंह संग केमिस्ट्री है ऑन फायर

Credit- T-Series

शहनाज गिल और हनी सिंह के ‘शीशे वाली चुन्नी’ गाने की बात करें तो यह कई मायनों में स्पेशल है। जहां Honey Singh की आवाज के साथ Bigg Boss 13 फेम की केमिस्ट्री लोगों के लिए किसी तोहफे से काम नहीं है। गाने Sheeshe Wali Chunni में Girik Aman और Tanu Rawat की जोड़ी भी ऑन फायर है। इस गाने के इंतजार कर रहे फैंस का निश्चित तौर पर चेहरा खिल उठा होगा जब लोग इस गाने के बीच में पंजाबी धुन सुने होंगे। उस पर Shehnaaz Gill का कातिलाना डांस इसमें तड़का लगाने के लिए काफी है।

शीशे वाली चुन्नी में शहनाज गिल और Honey Singh ने फैंस को बनाया दीवाना

4 मिनट के Sheeshe Wali Chunni वीडियो में Shehnaaz Gill से आपकी नजरे नहीं हटेगी। वह किलर स्माइल और एक्सप्रेशन के साथ-साथ डांस मूव से धमाल मचा रही है। दूसरी तरफ हनी सिंह के साथ उनकी जोड़ी भी काबिले तारीफ है। यही वजह है कि फैंस शीशे वाली चुन्नी को खूब प्यार दे रहे हैं और यूजर्स अपनी एक्साइटमेंट कमेंट में जाहिर करते हुए दिखे। Honey Singh के फैंस उन्हें एक साथ देखने के बाद क्रेजी नजर आ रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे यह सॉन्ग यूट्यूब पर किस कदर ट्रेड करता है और लोगों से इसे किस हद तक प्यार मिलता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories