Home Viral खबर Shraddha Kapoor किसकी तरह बनने की रखती है ख्वाहिश, जानिए 19 मिलियन...

Shraddha Kapoor किसकी तरह बनने की रखती है ख्वाहिश, जानिए 19 मिलियन व्यूज वाले इस वायरल वीडियो ने क्यों जीता सबका दिल

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किस वायरल वीडियो को देखकर किया रिएक्ट जिस पर 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। आइए जानते हैं आखिर इसे देखने के बाद क्या कह गई एक्ट्रेस जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Photo Credit- Google Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड स्टार्स के चाहने वालों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है। अलग-अलग उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं और ऐसे में उन्हें कॉपी करने की भी कोशिश करते हैं लेकिन इस सबके बीच श्रद्धा कपूर की एक छोटी फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। यह वीडियो कुछ इस कदर वायरल हुआ कि कमेंट करने में श्रद्धा कपूर भी पीछे नहीं रही। छोटी बच्ची के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी जिस पर न सिर्फ फैंस बल्कि श्रद्धा कपूर भी कमेंट करने में पीछे नहीं रही। वीडियो को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

श्रद्धा कपूर के इस मिनी वर्जन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

दरअसल श्रद्धा कपूर का दिल जिस वीडियो पर आया है वह एक छोटी सी बच्ची ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिनका नाम कथित तौर पर सिया है। दरअसल इस वीडियो में छोटी बच्ची अपने पिता से पूछती हुई नजर आती है, “पापा मैं श्रद्धा कपूर जैसी दिखती हूं।” इस पर पिता का जवाब आता है नहीं तो किसने बोला इतने में बच्ची रहती है कि आप ही तो बोलते हो की कुछ लोग कमेंट करके बोलते हैं कि मैं श्रद्धा कपूर जैसी लगती हूं। इसके बाद वीडियो में कमेंट नजर आते हैं जहां लोग सिया को छोटी श्रद्धा कपूर बताते हैं। वीडियो में छोटी बच्ची का पिता कहता है कि सिया श्रद्धा कपूर तो बहुत ब्यूटीफुल है तो बच्ची दुखी हो जाती है और कहती है मैं कम ब्यूटीफुल हूं।

Shraddha Kapoor का इस वायरल वीडियो ने जीता दिल

वहीं वायरल वीडियो के अंत में पिता छोटी बच्ची को कहता है आप बहुत ब्यूटीफुल हो कम ब्यूटीफुल कोई नहीं होता पर थोड़ी-थोड़ी लगती तो हो श्रद्धा कपूर की तरह। बच्ची द्वारा पूछे जाने पर कि श्रद्धा कपूर कहां होते हैं तो पिता का जवाब होता है वह मुंबई में होती है बहुत दूर होते हैं। वहीं वीडियो में छोटी बच्ची यह कहती हुई दिखती है कि मैं बहुत जल्दी श्रद्धा कपूर से मिलुंगी और वह काफी खुश होती है। इस वीडियो को देखने के बाद श्रद्धा जवाब देने में पीछे नहीं रहती है और वह इसे शेयर कर कैप्शन में कहती है, “सिया आप वर्ल्ड में सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल हो श्रद्धा कपूर खुद आप जैसा बनना चाहती है।”

श्रद्धा कपूर के जवाब के बाद इस वीडियो ने और सनसनी मजा दी और इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।

Exit mobile version