Viral Video: यह सच है कि बेटी की शादी में सबसे इमोशनल अगर कोई होता है तो वह है लड़की का पिता जिसके लिए यह काफी भावुक पल होता है। बचपन से जिस बेटी को उसने पाल पोसकर बड़ा किया उसे किसी और के हाथ में सौंपना छोटी बात नहीं है। इस सब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अपने सभी इमोशंस को साइड रखकर लड़की का पिता संगीत सेरेमनी में कुछ इस तरह से डांस करते हुए नजर आया कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुल्हन के पिता का यह खतरनाक डांस देखकर आप भी भावविभोर हो जाएंगे।
बेटी को दुल्हन बनाने की चाहत रखने वाले शख्स ने वायरल वीडियो में मेहमानों का किया अलग स्वागत
जहां तक वायरल वीडियो की बात करें तो इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। टेलीचक्कर द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में लड़की के पिता ने अपने इमोशंस को साइड में रखकर जिस तरह से डांस से समा बांधा है वह देखकर आप निश्चित तौर पर चकित रह जाएंगे। एक इमोशनल पिता का यह रूप भी होता है यह शायद आपको भावुक कर दे। जहां अपनी बेटी को दुल्हन बनने की चाहत में देखने वाला पिता स्लो मोशन डांस से लोगों का दिल जीत रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है।
स्लो मोशन डांस के साथ Viral Video में पिता ने किया कमाल
वहीं इस वायरल वीडियो में दुल्हन का पिता ब्लैक शर्ट और पेंट में नजर आ रहा है। ना सिर्फ वह स्लो मोशन डांस कर रहा है बल्कि बेजुबान कब से गाने पर जिस तरह से एक्सप्रेशन दिखाने की कोशिश कर रहा है वह वाकई खास है। वरुण धवन के गाने पर संगीत नाइट में दुल्हन के पिता ने समा बांध दिया और यही वजह है कि वीडियो खूब चर्चा में है। इसे खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ देर में 17000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके और लोग इस पर रिएक्शन देने में भी पीछे नहीं हैं।
