Shweta Tiwari: डू यू वाना पार्टनर जो बहुत जल्द अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है उसका एक एल्बम जारी किया गया जिससे तमन्ना भाटिया के अलावा श्वेता तिवारी चर्चा में आ गई है।पलक तिवारी की मां Shweta Tiwari जिसमें उनका मैडम वाला अंदाज देखकर निश्चित तौर पर फैंस की नजरे टिक जाने वाली है। दू यू वाना पार्टनर से वह क्या कमाल दिखाती है यह तो देखने वाली बात है लेकिन इस झलक मात्र ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी क्योंकि Tamannaah Bhatia और डायना पेंटी के साथ आखिर श्वेता तिवारी क्या कमाल दिखाती है इस पर लोगों की नजरें रहने वाली है।
Shweta Tiwari तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी पर पड़ी भारी
दरअसल डायना पेंटी और Tamannaah Bhatia की सीरीज से एल्बम को लेकर जानकारी दी गई। Do You Wanna Partnerके इस एल्बम को लेकर कहा गया, “इस सीजन का सबसे बेहतरीन एल्बम आ गया है डू यू वाना पार्टनर एल्बम अब रिलीज हो गया है। यह आपके प्लेलिस्ट ने अपने सदाबहार और अविस्मरणीय संगीत के साथ थिरकाने के लिए तैयार है। निश्चित तौर पर यह एल्बम वाकई काफी जबरदस्त है जो आपको थिरकने के लिए मजबूर कर सकता है। इस सबके बीच क्लिप को जारी किया गया उसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के अलग-अलग अंदाज को दिखाया गया लेकिन श्वेता तिवारी दोनों पर भारी पड़ती नजर आई।
Do You Wanna Partner वेब सीरीज से क्या कमाल दिखाएगी श्वेता तिवारी
Tamannaah Bhatia और डायना पेंटी की कुछ झलकियां दिखाई गई लेकिन Shweta Tiwari की सिर्फ एक झलक ने लोगों का दिल जीत लिया है। जहां वह हाथ में डॉक्यूमेंट लिए मैडम वाले किरदार में दिखी। इस छोटी सी क्लिप में श्वेता तिवारी को देखकर निश्चित तौर पर फैंस क्रेजी हो गए हैं जिसे एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर कर लोगों को खास झलक दिखाई है।
यह सच है कि Shweta Tiwari अक्सर अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती है तो वहीं दूसरी तरफ बात करें डू यू वाना पार्टनर वेब सीरीज की तो यह अमेजन प्राइम पर 12 सितंबर से दस्तक देने वाली है।