Sidharth Malhotra: शेरशाह से लेकर योद्धा तक में अलग-अलग किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक जबरदस्त पहचान बनाई है। आज यानी 16 जनवरी को एक्टर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर Sidharth Malhotra की बर्थडे पार्टी की तस्वीर वायरल हो रही है जहां वह अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी के साथ पोज देते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर उनकी पार्टी से तस्वीर चर्चा में है जिसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि होती है कि इस दौरान कपल मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में थे।
Sidharth Malhotra और Kiara Advani का दिखा स्टाइलिश लुक
इस तस्वीर ने पूरी की पूरी पोल खोल दी है जहां आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक टी शर्ट और पेंट को व्हाइट जैकेट के साथ पेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं Kiara Advani ब्लैक वेलवेट को-ऑर्ड सेट में दिखाई दे रही ह। इसके साथ ही एक्ट्रेस गोल्डन इयररिंग्स और ग्लोइंग नेचुरल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट टच दे रही है। Sidharth Malhotra कियारा आडवाणी को पकड़ कर पोज देते हुए दिखे हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Sidharth Malhotra Kiara Advani की फोटो ने खोल दी पोल
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय लक्ष्मण सोशल मीडिया पर कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को धन्यवाद देते हुए दिखे हैं। उन्होंने कहा, “सिड और कियारा को धन्यवाद जिन्होंने मुझे सिड के 40वें जन्मदिन का हिस्सा बनाया। आपके मेहमानों की ओर से मिले तालिया की गूंज ने सारी मेहनत को सार्थक बना दिया क्या शानदार शाम थी।”
बता दे कि Sidharth Malhotra और Kiara Advani पहले शहंशाह फिल्म में एक साथ नजर आए थे जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर लगातार खबरों में रही थी। वहीं कपल ने फरवरी 2023 में सात फेरे लिए और फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी एक्टिव है। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार योद्धा में देखा गया तो वहीं कियारा आडवाणी की फिल्म रामचरण के साथ गेम चेंजर हाल ही में रिलीज हुई है।