Sidharth Malhotra: साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर आ रही हैं। ऐसे में परम सुंदरी के प्रमोशन में ये स्टार्स जुटे हुए हैं और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक झलक चर्चा में है। इस सबके बीच लोगों का ध्यान Sidharth Malhotra के एक वीडियो पर है जिसमें वह 15 सुंदरियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी सुंदरी यानी Janhvi Kapoor गायब नजर आई। वीडियो में Param Sundari Actor के चेहरे का रिएक्शन यह बयां करने के लिए काफी है कि सुंदरियों के बीच उनकी क्या हालत है।
Param Sundari एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हर बार जीत लेते हैं दिल
इंस्टाग्राम चैनल से इसे शेयर किया गया है और इसके साथ ही कहा गया कि 15 सुंदरियां और अनगिनत फैन गर्ल परम यानी Sidharth Malhotra के लिए एक खास दिन जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल वीडियो में आप देखेंगे की गाड़ी से जब सिद्धार्थ मल्होत्रा उतरते हैं तब पैप्स उन्हें सुंदरियों के साथ पोज देने के लिए कहते हैं। बारिश का बहाना बनाकर परम वहां से तो निकल जाते हैं लेकिन Param Sundari एक्टर को नहीं पता होता था कि अंदर उनके स्वागत में सुंदरिया खड़ी है।
Sidharth Malhotra इस तरह गर्ल फैंस से मिलते आए नजर
वहीं वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कई लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे का एक्सप्रेशन इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि वह कैसा महसूस कर रहे होंगे। अपने गर्ल फैंस के बीच घिरे हुए Sidharth Malhotra के चेहरे पर खुशी की झलक तो साफ नजर आ रही है। इस दौरान लड़कियां एक साथ कहती है परम तो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं सुंदरी। वीडियो में गर्ल फैंस और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच की बॉन्डिंग काफी खास है लेकिन इस दौरान Param Sundari एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर नहीं आती है।
गौरतलब है कि Janhvi Kapoor और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है जो तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी है।