Home मनोरंजन Sikandar: फिल्म Chhava के क्रेज के बीच Rashmika Mandanna दे सकती है...

Sikandar: फिल्म Chhava के क्रेज के बीच Rashmika Mandanna दे सकती है फैंस को Surprise! क्या Salman Khan की एक और फिल्म में आएंगी नज़र?

फिल्म Sikandar में सलमान खान के साथ नज़र आ सकती है Rashmika Mandanna। फिल्म छावा के बाद फिल्म सिकंदर की इस अपडेट ने लोगो को किया उत्सुक। Salman Khan संग रश्मिका की फिल्म का फैन्स कर रहे इंतज़ार।

0
Sikandar
Sikandar, Salman Khan, Rashmika Mandanna

Sikandar: फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैन्स Salman Khan की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही इसी बीच फिल्म सिकंदर की एक्ट्रेस रश्मिका को लेकर एक और अपडेट सामने आई है। नई अपडेट में ये सामने आया है कि सलमान खान की एक और फिल्म में छावा एक्ट्रेस Rashmika Mandanna की एंट्री हो सकती है। खबर है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एंट्री ने पहले ही लोगो को खुशखबरी दे दी थी। अब एक और अपडेट ने फैन्स के उत्साह को बढ़ा दिया है। आइए जानते है पूरी खबर।

Sikandar के नए अपडेट में सामने आई ये बात

दरअसल खबर है कि Salman Khan की एक और फिल्म में रश्मिका की एंट्री हो सकती है। फिल्म पेयर द्वारा किए गए ट्वीट में ये साफ हो गया है फिल्म Chhava की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म सिकंदर के साथ सलमान खान की एक और फिल्म में अपना जलवा बिखेर सकती है। खबर ये भी है कि फिल्म छावा एक्ट्रेस Rashmika Mandanna और सलमान खान फिल्म Sikandar के बाद एलटि की फिल्म में नज़र आ सकते है। हालांकि इस बाद की पुष्टि अभी तक मेकर्स द्वारा नही की गई है। मगर इस खबर के सामने आते ही फैन्स में उत्साह का माहौल है।

Salman Khan की फिल्म में Rashmika Mandanna एंट्री ने बढ़ाई फैन्स के दिल की हलचल

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के अलावा बात अगर Rashmika Mandanna की करे तो एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा 2 से फैन्स के दिल को जीता था। जिसके तुरंत बाद ये खबर सामने आई कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म Chhava में नज़र आएँगी। फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि फिल्म छावा में रश्मिका येसुवाई के किरदार में नज़र आएंगी। वही इसके बाद फिल्म फेयर द्वारा फिल्म Sikandar के रीसेंट अपडेट ने फैन्स के खुशी को त्रिपल कर दिया है। लोग Salman Khan के साथ रश्मिका मंदाना की फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है।

Exit mobile version