Sikandar Box Office Collection Day 2: सिकंदर को लेकर Salman Khan के फैंस की बेचैनी देखी जा रही है। निश्चित तौर पर भाईजान के स्टारडम का असर फिलहाल फिल्म पर उस कदर नहीं देखा जा रहा है जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ईद के मौके पर भी सलमान खान अपनी धाकड़ कमाई से क्या आमिर खान की दंगल को मात दे पाए। जहां Aamir Khan की गजनी से Sikandar की कहानी की तुलना की जा रही थी लेकिन क्या मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म Dangal को पटखनी देने में कामयाब हो पाई। इस सबके बीच आइए जानते हैं सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 क्या रहा।
Salman Khan की Sikandar Box Office Collection Day 2 ने क्या आमिर खान की Dangal को दी टक्कर
8 साल पहले Aamir Khan की दंगल रिलीज हुई और यहां तक पहुंचना हर फिल्म की ख्वाहिश होती है। हालांकि अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म भी पीछे रह गई। क्या सलमान खान की सिकंदर इसके आसपास भी भटक पाई है। जब बात करें सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की तो फिल्म ने दूसरे दिन यानी ईद पर 29 करोड रुपए की कमाई की है। ओपनिंग डे कलेक्शन से भले ही फर्स्ट सोमवार को इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने अब तक 55 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया।
Salman Khan की Sikandar और आमिर खान की दंगल में कौन है फिलहाल असली बॉस
वहीं इससे हटके अगर बात करें Aamir Khan की दंगल की तो विदेशों में इसका जलवा काफी देखने को मिला था। जब बात शुक्रवार रिलीज होने वाली आमिर खान की Dangal की करें दूसरे दिन पर 34.82 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं हिंदी में इसका कलेक्शन 33.93 करोड़ रुपए रहा था। यहां निश्चित तौर पर 8 साल पहले रिलीज हुई दंगल का खौफ ज्यादा देखने को मिला। फैंस ने इसे भर भर कर प्यार लुटाया था लेकिन आगे सलमान खान की सिकंदर और आमिर में कौन किस पर भारी पड़ता है। कौन खुद को असली खान साबित करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।