Sikandar Box Office Collection Day 6: सलमान खान की ‘सिकंदर’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई ना कर पा रही हो लेकिन, सफलता का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है। बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म 30 मार्च को Eid से पहले रिलीज हुई थी। इससे मेकर्स और खुद एक्टर को काफी उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से ‘सिकंदर’ का रंग चढ़ा और तुरंत उतर गया वो डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक के लिए टेंशन का सबब बनता जा रहा है। इसकी वजह Vicky Kaushal की सुपर-डुपर हिट मवी Chhaava हो सकती है। लेकिन इसके बाद भी सिकंदर एक नया कारनामा करने की तरफ बढ़ रही है। आज हम आपको Salman Khan की सिकंदर के छठे दिन की कमाई के साथ-साथ इसके बनने जा रहे नए रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
Sikandar Box Office Collection Day 6 में भारी गिरावट
सलमान खान की सिकंदर कलेक्शन में रिलीज के तीसरे दिन से ही गिरावट जारी है। लेकिन उसके बाद भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 94 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

सलमान खान और साउथ ब्यूटी Rashmika Mandanna की इस मूवी ने छठे दिन मात्र 3 करोड़ रुपए ही कमाए। वहीं, पांचवे दिन ये Box Office Collection लगभग 6 करोड़ रुपए था। अचानक से कमाई आधी होने से ‘सिकंदर’ के प्रोडयूसर Sajid Nadiadwala और डायरेक्टर A.R. Murugadoss को झटका लगा है। दरअसल, ‘सिकंदर’ नेऑपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता जा रही है। सिकंदर का बजट 200 करोड़ के आस-पास है। ऐसे में स्लो कलेक्शन मेकर्स को टेंशन में डाले हुए हैं। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Vicky Kaushal की Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई भी नहीं रोक पाएगी ‘सिकंदर’ की ये सफलता!
Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ की स्टोरी की बात करें तो इसमें एक्टर को राजकोट के राजा के तौर पर दिखाया गया है। जो कि, अपनी जनता पर जान लुटाता है। वहीं, इसमें पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते की खास झलक भी देखने को मिल रही है। Sikandar Box Office Collection भले ही डाउन जा रहो हो। लेकिन भाई जान की फिल्म एक नए कीर्तिमान की तरफ बढ़ रही है। अभी तक सिकंदर ने 94 करोड़ का कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर सकती है। ऐसे में भारी गिरावट के बाद भी Bajrangi Bhaijaan सफलता का झंडा गाड़ने की तरफ बढ़ रहे हैं। ये सब वह Vicky Kaushal की Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई के बीच कर रहे हैं। पिछले 50 दिनों से ‘छावा’ ने किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिकने नहीं दिया है। ऐसे में 100 करोड़ के करीब पहुंचना वाकई में सलमान की एक बड़ी सफलता मानी जानी चाहिए।