Sikandar: सलमान खान के फैंस बीते लंबे समय से A. R. Murugadoss के निर्देशन में बनने वाली सिकंदर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में निर्देशक की एक और फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया तो सोशल मीडिया पर Salman Khan के फैंस झूम उठे। यूजर्स निर्देशक से Sikandar को लेकर कुछ ऐसा कहते नजर आए जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट के मुताबिक खास दिन पर सलमान खान के सिकंदर फैंस को जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है। आइए जानते हैं क्यों सिवाकार्तिकेयन की फिल्म दिल मद्रासी के फर्स्ट लुक को देखने के बाद सलमान भी है चर्चा में और क्या है दोनों में कनेक्शन।
Sivakarthikeyan की Dil Madharasi की पोस्ट को देख निर्देशक से Salman Khan के Sikandar फैन ने की गुजारिश
दरअसल सलमान खान की सिकंदर से हटके सिवाकार्तिकेयन की दिल मद्रासी का फर्स्ट लुक पोस्टर निर्देशक A. R. Murugadoss ने शेयर किया है और साउथ स्टार के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को जबरदस्त तोहफा देते हुए दिखे। ऐसे में इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने कमेंट से अपनी गुजारिश जाहिर करते हुए दिखाएं, “कुछ तो मर्यादा रखिए सिकंदर से फोकस करो। बढ़िया वाला चाहिए हमें खाना हमें। हम जानते हैं कि आप पका रहे हो लेकिन इस बात का खास ख्याल रखिए की खाने में नमक मिर्च बराबर हो लव यू पूरी इज्जत के साथ।”
Sivakarthikeyan की Dil Madharasi से हटके क्या है Salman Khan के फैंस के लिए खास सरप्राइज
वहीं A. R. Murugadoss की सिवाकार्तिकेयन की दिल मद्रासी से परे सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला के 59वें जन्मदिन के मौके पर Salman Khan की Sikandar से न्यू पोस्टर देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर 18 फरवरी का दिन लोगों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं होने वाला है। फिलहाल इस बारे में फैंस को इंतजार है। वहीं बात करें उनकी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है तो वहीं शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसे किरदार भी दिखाई देंगे।