Home मनोरंजन Salman Khan की इस फोटो को देख क्या पाकिस्तानी अदाकारा Hania Aamir...

Salman Khan की इस फोटो को देख क्या पाकिस्तानी अदाकारा Hania Aamir का आया दिल! खुलेआम Sikandar Actor से कहीं ये बात

Salman Khan: सलमान खान की फैमिली फोटो पर पैरोडी अकाउंट से हानिया आमिर ने की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर सिकंदर एक्टर आए चर्चा में। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों भाईजान की फोटो पर बनाई जा रही है बात।

0
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: सिकंदर फिल्म को लेकर फिलहाल ट्रेंड में रहने वाले सलमान खान ने एक ऐसी तस्वीर की जिसने लोगों की निगाहें अटका दी है। इस फोटो में Salman Khan अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं और फोटो को देखने के बाद न सिर्फ फैंस बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भी बुरा हाल है। क्या वह खुलेआम कमेंट करती हुई नजर आई। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और क्यों Hania Aamir और सलमान खान के नाम ने साथ में सनसनी मचा दी है। हानिया आमिर के पैरोडी अकाउंट से भाईजान की फोटो पर कमेंट फिल्हाल चर्चा में है।

Sikandar Actor Salman Khan की फोटो पर Hania Aamir ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बहन अर्पिता खान से लेकर अरबाज खान, शुरा खान, मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान सहित Salman Khan के पिता सलीम खान और उनकी मां भी नजर आ रही है। फोटो को शेयर करते हुए सिकंदर एक्टर ने कैप्शन में देखा, “अग्निहोत्रीयन शर्मनियन और खानेनियन आप सभी को परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं लेकिन हानिया आमिर पेरोडी अकाउंट कमेंट ने लोगों का दिल ध्यान खींचा।

Salman Khan की फोटो पर Hania Aamir ने कहीं ये बात

Sikandar एक्टर सलमान खान की इस फैमिली फोटो पर हानिया आमिर के नाम से पैरोडी x अकाउंट से भी कमेंट किया गया है। फोटो पर लिखा गया है हैप्पी वैलेंटाइन डे और इसके साथ ही एक तस्वीर थी शेयर की गई है। हालांकि यूजर्स का कहना है कि Hania Aamir अपने फेक प्रोफाइल से आई है लेकिन कुछ लोग हानिया आमिर को Salman Khan के फैन बता रहे हैं। फिलहाल यह कमेंट और सलमान खान के साथ हानिया भी चर्चा में आ गई है।

बता दे कि सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जो 2025 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि फरवरी अंत तक ट्रेलर से पहले Sikandar फिल्म से फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

Exit mobile version