Sikandar Song: सलमान खान और Rashmika Mandanna की जोड़ी सिकंदर फिल्म से धमाल मचा रही है। निश्चित तौर पर फैंस को हर दिन सरप्राइज भी दे रही है। इस सबके बीच फिल्म का एक और गाना हम आपके बिना जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपको झूमने पर मजबूर कर देने के लिए काफी है। सिकंदर सॉन्ग हम आपके बिना’ में एक बार फिर सलमान रश्मिका के प्यार में खोए हुए नजर आए। उन्हें इस तरह देखने के बाद फैंस का दिल भी बाग बाग हो उठा है। सिकंदर के हर गाने की तरह इसका भी खुमार देखा गया।
Sikandar Song Hum Aapke Bina में रश्मिका मंदाना की इश्क में लट्टू दिखे Salman Khan
Credit- Zee Music Company
‘हम आपके बिना’ सॉन्ग को देख शायद आप भी यह सोचने के लिए मजबूर हो जाए कि यूं ही नहीं Rashmika Mandanna के साथ केमिस्ट्री को लेकर सलमान खान इस कदर कॉन्फिडेंस थे। टीजर रिलीज के दौरान इस पर टिप्पणी भी की थी। रश्मिका और सलमान को साथ देखकर आप निश्चित तौर पर क्रेजी हो जाएंगे। पूरी तरह से रश्मिका मंदाना के प्यार में खोए हुए Salman Khan के इस अंदाज को आपको उनकी 90 के दशक में बनी हुई फिल्में याद आ जाएंगी। जहां वह इश्क लड़ाते हुए नजर आते थे।
सिकंदर सॉन्ग में Rashmika Mandanna संग सलमान खान को देख आएगी 90’s फिल्म की याद
Sikandar Song Hum Aapke Bina की बात करें तो आपको Salman Khan की रोमांटिक फिल्म से हर सीन याद आ जाएगा। चाहे फिर वह ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काजोल के साथ उनकी केमिस्ट्री हो या फिर ‘युवराज’ में कैटरीना कैफ के साथ और ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित के साथ उन्हें जिस तरह से पसंद किया गया। उसी तरह रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी को प्यार मिल रहा है।
सिकंदर सॉन्ग ‘हम आपके बिना’ को लेकर लोगों पर चढ़ा जोश

Sikandar Song को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है और यह फैंस को दीवाना बना रही है। एक यूजर ने लिखा, “पहली मोहब्बत याद दिलाने वाला गाना है यह 8 साल पीछे ले गया मुझको।” एक ने कहा सलमान खान Rashmika Mandanna और विजुअल्स के साथ-साथ अरिजीत की आवाज प्रीतम का कंपोजीशन पूरी तबाही है तो एक ने ड्रीम टीम बता दिया।
गौरतलब है कि एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनने वाली सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना का किरदार एक सरप्राइज होने वाला है।