Monday, March 17, 2025
HomeमनोरंजनSikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं साफ करने आया…' Rashmika Mandanna संग Salman Khan...

Sikandar Teaser: ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया…’ Rashmika Mandanna संग Salman Khan के रोमांस के साथ दिखा जबरदस्त एक्शन, लोग बोले- ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’

Date:

Related stories

Sikandar की शूटिंग खत्म होते ही Salman Khan ने दाढ़ी पर क्यों चलाई कैंची?

Sikandar: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग...

Sikandar Teaser: Salman Khan की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है लेकिन इससे पहले मेकर्स के 27 फरवरी के सरप्राइज पर लोगों की निगाहें थी। ऐसे में अब इंतजार खत्म हो गया। सलमान खान के फैंस को बड़ा तोहफा मिल गया है और रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए भाईजान पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। मेकर्स की तरफ से Sikandar Teaser जारी किया गया है जो पहले की तरह ही धमाकेदार है। 1 मिनट 21 सेकंड के इस सिकंदर टीजर ने निश्चित तौर पर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी है।

Sikandar Teaser में फुल स्वैग में धुआं उड़ाने आए Salman Khan

Photo Credit- NadiadwalaGrandson

सिकंदर टीजर में सलमान खान की आवाज आती है, “दादी ने नाम सिकंदर रखा था दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।” इसके बाद विरोधी कहते हैं कि “अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है इंसाफ दिलाएगा तू।” जिस पर Salman Khan जवाब देते हैं, “इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं कायदे में रहो फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे।”

Rashmika Mandanna भी सलमान खान के साथ Sikandar Teaser में आई नजर

वहीं सिकंदर टीजर में रश्मिका मंदाना की झलक भी दिखाई देती है जो कहते हैं, “तुम्हारे दुश्मनों में तुम इतनी पॉपुलर हो।” जब Salman Khan जवाब देते हैं, “इतनी तो पापुलैरिटी है आईपीएस का एग्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एग्जाम दिए विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा।”

Sikandar Teaser में सलमान खान के एक्शन को देख फैंस हार जाएंगे दिल

Salman Khan की सिकंदर टीजर को देखने के बाद फैंस क्रेजी हो गए हैं और अभी से इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं ईद 2025 के मौके पर उनके चाहने वाले को जो तोहफा मिलने वाला है उसे लेकर इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे कम होने लगी है। Sikandar Teaser में सलमान खान का एक्शन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी भी चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories