Home मनोरंजन Salman Khan के Sikandar Teaser में आपने किया ‘सींग’ पर गौर! क्या...

Salman Khan के Sikandar Teaser में आपने किया ‘सींग’ पर गौर! क्या इसलिए लोग निकाल रहे लॉरेंस विश्नोई से कनेक्शन?

Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर जारी किया गया है जिसमें उनका स्वैग देख लोग क्लीन बोल्ड हैं और कहीं ना कहीं इसे लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। धमाकेदार डायलॉग के अलावा क्या आपने किया इस एक चीज को गौर।

Sikandar Teaser
Sikandar Teaser (Credit- Screen Grab From Youtube)

Sikandar Teaser: 28 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म सिकंदर टीजर जारी किया गया। Sikandar Teaser को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का बुरा हाल है और फैंस इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ रहे हैं लेकिन क्या आपने Salman Khan की सिकंदर टीजर में सींग को किया गौर। इस सींग को देखने के बाद आप भी शायद सोचने के लिए मजबूर हो जाए कि क्या यह भी एक वजह है जिसे लेकर लोग सलमान खान की Sikandar Teaser को Lawrence Bishnoi से जोड़ रहे हैं। आइए देखते हैं।

Salman Khan की फ़िल्म सिकंदर टीजर ने खड़े किए रोंगटे

1 मिनट 12 सेकंड के सलमान खान के Sikandar Teaser की बात करें तो सेकंड पर सलमान का धुंधला हुआ लुक दिखाई देता है। सलमान खान के सिकंदर टीजर में आसपास नजर आते हैं मास्क पहने हुए लोगों की कतार लेकिन इस समय गौर करने वाली बात यह है कि एक शख्स के माथे पर बारहसिंघा मास्क लगा हुआ है। इसमें सींग की झलक साफ दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ Sikandar Teaser को देखने के बाद लोग इसे लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से सीधे जोड़ रहे हैं। Salman Khan की सिकंदर टीजर का क्रेज अभी भी फैंस पर देखने को मिल रहा है और यही वजह है कि नंबर 1 पर यह ट्रेंड कर रहा है।

Salman Khan की फ़िल्म Sikandar Teaser कर रहा नंबर 1 पर ट्रेंड

Salman Khan के सिकंदर टीजर रिलीज होने के बाद से लोग जमकर इसे पसंद कर रहे हैं और फिलहाल न सिर्फ यह YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है बल्कि इसे 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। Sikandar Teaser को लेकर लोगों में गजब बेचैनी दिखाई दे रही है। वहीं लोगों को सलमान खान की फिल्म से फायर डायलॉग काफी पसंद आ रहा है जिसमें सलमान खान यह कहते हुए नजर आते हैं, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है रोंगटे खड़े कर देने वाला।” तो एक ने कहा यह मैसेज Lawrence Bishnoi के लिए है।

जहां तक सलमान खान की बात करें तो वह Murugadoss के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। Salman Khan की सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version