Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनSikandar: 'Tsunami लोडिंग' क्या Salman Khan और रश्मिका की फिल्म इस दिन...

Sikandar: ‘Tsunami लोडिंग’ क्या Salman Khan और रश्मिका की फिल्म इस दिन देगी दस्तक? जानिए कितने देर का होगा टीजर

Date:

Related stories

Sikandar: सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस तक के बीच 27 दिसंबर को वह अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। मेकर्स की तरफ से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी गई है कि टीज़र की झलक उनके जन्मदिन के मौके पर दिखाई जाएगी। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई क्योंकि उनकी फिल्म की रिलीज तारीख वायरल हो रही है। हालांकि फिलहाल इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। आइए जानते हैं टीजर को लेकर लेटेस्ट अपडेट।

क्या इस दिन रिलीज हो सकती है Salman Khan की Sikandar

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के वेबसाइट से एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि आखिर यह फिल्म कब रिलीज हो सकती है। इस वेबसाइट के मुताबिक फिल्म की रिलीज तारीख 31 मार्च 2025 है। आपको याद हो तो बीते ईद सलमान खान ने अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी और उसके साथ ही बताया था कि फिल्म ईद के मौके पर 2025 में रिलीज होगी। वहीं 2025 में ईद की बात करें तो यह 30 और 31 मार्च को है। अगर ऐसा होता है तो सलमान खान के फैंस को जन्मदिन से पहले ही तोहफा मिल गया है।

कितने देर का होगा Salman Khan की Sikandar का टीजर

वहीं इस सबके बीच मेकर्स ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि सिकंदर टीजर 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। सलमान खान के फैंस के लिए यह खबर निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग है। रिपोर्ट के मुताबिक टीजर 1 मिनट 45 सेकंड का होने वाला है।

Salman Khan की Sikandar को लेकर यूजर्स ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर लगातार सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म ट्रेड में है और सलमान खान के फैंस बेसब्री से हर एक अपडेट के लिए इंतजार कर रहे हैं। यूजर रिलीज तारीख को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं और अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिखे। एक यूजर ने कहा ,”सिकंदर 31 मार्च 2025 को NGS मूवी वेबसाइट की तरफ से बताया जा रहा है सुनामी लोडिंग।” तो वहीं एक यूजर ने कहा इंतजार नहीं हो सकता। बता दें कि AR Murugadoss के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories