Akshay Kumar: बॉलीवुड के सबसे फिट और स्टंटबाज एक्टर में अक्षय कुमार की गिनती होती है। खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म Sky Force Trailer अभी रविवार को ही रिलीज किया गया है। देशभक्ति से भरी इस फिल्म में एक्टर काफी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और Google पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। इस बीच Akshay Kumar ने अपने Instagram पर भांजी Simar Bhatia को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी वजह से वह फिर से चर्चा में आ गए। इस पोस्ट को देख एक्टर को अपनी मां की याद आ गई। लोग एक्टर की खूबसूरत भांजी सिमर भाटिया के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।
भांजी Simar Bhatia को न्यूज पेपर में देख भावुक हुए Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूज पेपर की कटिंग शेयर की है। इसमें उनकी सुंदर भांजी सिमर भाटिया का भी फोटो है।
मामा अक्षय पहली बार अपनी बहन की बेटी Simar Bhatia को लेकर अखबार में छपि खबर को लेकर इतना ज्यादा भावुक हुए कि, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट कर दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “मुझे याद है जब मैंने पहली बार अख़बार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी। मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है। लेकिन आज मुझे पता है कि अपने बच्चे की तस्वीर यहाँ देखने की खुशी किसी भी चीज़ से बढ़कर है। काश मेरी माँ आज यहाँ होती और वह कहती ‘सिमर पुत्तर तू तह कमाल है’। मेरा आशीर्वाद है मेरा बच्चा, आसमान तुम्हारा है।”
सिमर भाटिया Agastya Nanda के साथ इस फिल्म में करेंगी डेब्यू
Akshay Kumar ने ये पोस्ट अभी कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया है। इस पर अभी तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। यूजर्स सिमर भाटिया को काफी बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें, Simar Bhatia पहली बॉलीवुड फिल्म Ikkis में महानायक अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 1971 Indo-Pak War पर आधारित होगी। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार भी काफी उत्साहित हैं।