Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनSirf Tum: भारत में नहीं, बल्कि इस देश में रिलीज होगी Ganesh...

Sirf Tum: भारत में नहीं, बल्कि इस देश में रिलीज होगी Ganesh Acharyaa की ये फिल्म, Boney Kapoor को दिया धन्यवाद

Date:

Related stories

मकान खरीदने के बजाय किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, जानें क्या है इसके फायदे व नुकसान?

House Rented vs Buy: भारतीय सिनेमा जगत में बॉलीवुड का अपना एक अलग स्थान है। दावा किया जाता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास पैसों के ढ़ेर होते हैं और उनकी जीवन शैली बेहद लग्जरी होती है।

Sirf Tum: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी नई फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा किया है। खबर है कि Ganesh Acharyaa की फिल्म सिर्फ तुम को इसी साल अप्रैल में रिलीज़ किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म सिर्फ तुम को भारत में नही बल्कि विदेश में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए गणेश आचार्य ने Boney Kapoor को धन्यवाद भी किया है। आइए जानते फिल्म सिर्फ तुम के बारे में और डिटेल्स में।

इस देश में रिलीज़ होगी फिल्म ‘Sirf Tum’

Ganesh Acharyaa ने मकर संक्राति के मौके पर अपने इस नए फिल्म सिर्फ तुम से जुड़ी जानकारी को फैन्स के बीच साझा किया है। गणेश आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए बोनी कपूर को धन्यवाद किया है। जानकारी के लिए बता दे कि गणेश आचार्य की फिल्म सिर्फ तुम को सिडनी और ऑस्ट्रेलिया मे रिलीज किया जाएगा। हालांकी अब तक फिल्म के रिलीज़ जेट की जानकारी नही दी गई है। जानकारी के लिए बता दे कि गणेश आचार्य की Sirf Tum तुम एक लव स्टोरी फिल्म है। फिल्म को दीपक शिवदासानी ने लिखा है। वही फिल्म को विधी आचार्य प्रोड्यूस कर रही है।

यूनिक लव स्टोरी के साथ Ganesh Acharyaa मचाएँगे धूम

बात अगर फिल्म सिर्फ तुम की करे तो फिल्म के पोस्टर को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Ganesh Acharyaa की फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ लवर पर आधारित होगी। फिल्म के पोस्टर में एक लड़का और लड़की के हाथो में कलम लिए स्केच के रूप में पेश किया गया है। जिससे ये क्यास लगाया जा रहा है कि फिल्म Sirf Tum की स्टोरी टीन एजर्स के लव स्टोरी पर आधारित है। हालांकि अभी तक फिल्म के कास्ट को रिवील नही किया गया है।

लंबे समय से चर्चा में तल रही फिल्म सिर्फ तुम के पोस्टर को देखने के बाद फैन्स फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories