Home मनोरंजन Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: क्या Akshay Kumar की...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: क्या Akshay Kumar की Housefull 5 के सामने निकली Aamir Khan की हेकड़ी! देखें Dangal एक्टर की शॉकिंग कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: आमिर खान की दंगल के बाद सितारे जमीन पर को एक और ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर माना जा रहा था। ऐसे में क्या यह कमाई करने में कामयाब हुई है। आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल क्या है जो निश्चित चौंका सकता है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4
Photo Credit- Google Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: आमिर खान यानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट जो हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दंगल से कायम कर चुके हैं उनका क्रेज फैंस के बीच जारी है। दरअसल सितारे जमीन पर हाल ही में रिलीज हुई है और इस सबके बीच दंगल स्टार एक बार फिर सुर्खियों में आए हुए हैं। हालांकि अक्षय कुमार की Housefull 5 से Aamir Khan की सितारे जमीन पर का टकराव हुआ है। ऐसे में क्या सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 से वह Akshay Kumar को मात देने में कामयाब हो पाए हैं। आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल क्या है।

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को क्या टक्कर दे पाए Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4 से आमिर खान

जहां तक बात करें सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की तो सोमवार को Aamir Khan की फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि इसके साथ ही भारत में इस फिल्म की कमाई 66 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। Akshay Kumar की Housefull 5 जो एक मल्टी स्टार कॉमेडी फिल्म है उसके सामने यह चित होती हुई नजर आ रही है। आमिर खान की सितारे जमीन पर की कमाई में उतार चढ़ाव का दौर फिलहाल दर्ज हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 भी कमाई कर रही है।

Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हटके देखें Akshay Kumar की Housefull 5 का हाल

आमिर खान की Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4 के सामने अगर बात करें हाउसफुल 5 की तो 18 दिन हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे सोमवार को इसने 1.15 करोड़ रुपए छापे हैं। निश्चित तौर पर Aamir Khan की सितारे जमीन पर रिलीज होने के बाद Housefull 5 की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि ओवरऑल कलेक्शन में कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अभी तो सिर्फ सितारे जमीन पर की रिलीज को 4 दिन हुए हैं।

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर आमिर खान दंगल के बाद क्या एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं।

Exit mobile version