Home मनोरंजन Sky Force Box Office Collection Day 1:क्या Kangana Ranaut की Emergency ने...

Sky Force Box Office Collection Day 1:क्या Kangana Ranaut की Emergency ने Akshay Kumar और Sara Ali Khan की मूवी पर लगाई लगाम? जानें कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Sara Ali Khan की मूवी के पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि, क्या Kangana Ranaut की Emergency इस फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव डाल रही है।

0
Picture Credit: Google Sky Force Box Office Collection Day 1

Sky Force Box Office Collection Day 1: इस Republic Day अगर आपका प्लान किसी देश प्रेम से जुड़ी को देखना का है तो Akshay Kumar और Sara Ali Khan की फिल्म ‘स्काई फॉर्स’ देख सकते हैं। इसके साथ ही राजनीति पर आधारित Kangana Ranaut की Emergency भी देख सकते हैं।इन दोनों फिल्मों के बारे में हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड की ये मूवी एक-दूसरे को सीधी टक्कर दे रही हैं। अक्षय कुमार की ‘स्काई फॉर्स’ लगभग 160 करोड़ की लागत से बनी है लेकिन, ऑपनिंग डे में उतनी कमाई नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि, शायद इसका कारण कंगना रनौत की इमरजेंसी है। आज हम आपको इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Akshay Kumar और Sara Ali Khan की Sky Force Box Office Collection Day 1 की कमाई आयी सामने

Picture Credit: Sacnilk

स्काई फॉर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करें तो 160 के लगभग के भारी बजट से बनी ये फिल्म पहले दिन लगभग 11.25 करोड़ ही कमा सकी। वहीं, दूसरे दिन के संभावित आंकड़े 1.18 करोड़ हैं। अभी तक टोटल कमाई 12.43 करोड़ है। गणतंत्र दिवस पर Akshay Kumar और Sara Ali Khan की फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है।

Kangana Ranaut की Emergency Box Office Collection Day 9 कितना हुआ?

Picture Credit: Sacnilk

भारतीय राजनीति पर आधारित इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 आ गया है। लगभग 60 करोड़ की लागत से बनी येफिल्म पिछले नौ दिनों में 14.66 करोड़ कमा चुकी है। वहीं, आठवें दिन 0.34 करोड़ ही जुटा पायी। इस फिल्म का कलेक्शन लगातार गिर रहा है। अभी तक ये 14.66 करोड़ ही कमा सकी है।

क्या खिलाड़ी कुमार को टक्कर दे रही बॉलीवुड क्वीन?

कंगना रनौत और अक्षय कुमार की फिल्में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि, कंगना रनौत की फिल्म खिलाड़ी कुमार की मूवी के कलेक्शन को प्रभावित कर रही है। आपको बता दें, कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version