Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनSky Force Box Office Collection Day 2: क्या Akshay Kumar और Veer...

Sky Force Box Office Collection Day 2: क्या Akshay Kumar और Veer Paharia की फिल्म Fighter की कमाई को दे पाएगी टक्कर? Deepika और Hrithik मूवी का BO कलेक्शन जान हो जाएंगे हैरान!

Date:

Related stories

Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज़ हुए लगभग तीन दिन का समय बीत चुका है। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई वही फिल्म ने अपने पहले दिन ही 12.25 करोड़ रुपय की कमाई की है। फिल्म स्काई फोर्स को 24 जनवरी को रिलीज़ किया गया था। वही स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में बात अगर पीछले साल रिलीज़ हुई फिल्म फाइटर की करे तो Deepika और ऋतिक की फिल्म फाइटर Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स को दे रही है टक्कर। आइए जानते है क्या है Hrithik और दीपिकी की फिल्म Fighter और स्काई फोर्स का हाल।

Image Credit- Google

Sky Force Box Office Collection Day 2 में स्काई फोर्स पर इस तरह भारी परी फाइटर

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में बात अगर Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स की करें तो फिल्म स्काई फोर्स ने अपने दूसरे दिन लगभग 21.5 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये केवल आंकड़े है इसमें थोड़ी बहुत फेर बदल हो सकती है। इसके अलावा बात अगर दीपिका और Hrithik की फिल्म फाइटर की करे तो फिल्म फाइटर को पीछले साल 26 जनवरी को रिलीज़ किया गया था। और फिल्म फाइटर ने अपने दूसरे दिन लगभग 39.5 करोड़ रुपय की कमाई की थी। Sky Force Box Office Collection Day 2 में आंकड़ो की माने तो अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स को Deepika और ऋतिक की फिल्म Fighter से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Image Credit- Google

जाने फिल्म Fighter और Sky Force फोर्स ने कितने रुपय से की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत

इसके अलावा बात अगर Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स की करे तो स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में फिल्म ने अब तक कुल 35.33 करोड़ रुपय की कमाई की है। बात अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की करे तो फिल्म ने 12.25 करोड़ के साथ अच्छी शुरुआत की है। वहीं Sky Force Box Office Collection Day 2 में बात अगर दीपिका और Hrithik की फिल्म फाइटर की करे तो फिल्म Fighter ने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपय से शुरुआत की थी। कुल मिला कर आंकड़ो के हिसाब से अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स को Deepika और ऋतिक की फिल्म के तरफ से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories