Home मनोरंजन Sky Force Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फ़िल्म ने...

Sky Force Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फ़िल्म ने Vicky Kaushal की सुपर-डूपर हिट Uri को दी ऐसे मात, कलेक्शन चौंका रहा

Sky Force Box Office Collection Day 3: Akshay Kumar की फ़िल्म ने Vicky Kaushal की सुपर हिट फिल्म Uri को तीसरे दिन की कमाई में मात दे दी है। आंकड़े हैरान कर देंगे।

0
Picture Credit: Google Sky Force Box Office Collection Day 3

Sky Force Box Office Collection Day 3: गणतंत्र दिवस से पहले Sky Force का रिलीज होना Akshay Kumar के लिए काफी लक्की साबित हो रहा है। क्योंकि लगातार ये फिल्म कलेक्शन की तरफ आगे बढ़ रही है और जमकर नोट छाप रही है। अक्षय कुमार की ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच एयर स्ट्राइक हुई थी। इस देश भक्ति से भरी फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एक जांबाज आर्मी ऑफिसर की भूमिका है, जिनका नाम आहूजा है। इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। पहले दिन स्लो ऑपनिंग होने के बाद तीसरे दिन मूवी ने 27.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस फिल्म का बजट 160 करोड़ है। कलेक्शन की तरफ बढ़ती इस फिल्म ने Vicky Kaushal की सुपर-डूपर हिट फिल्म Uri: The Surgical Strike के तीसरे दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2019 में रिलीज हुए इस फिल्म के तीसरे दिन का बजट लगभग 15 करोड़ था। ऐसे में अक्षय कि फिल्म के तीसरे दिन की कमाई ने विक्की को मात दे दी है।

Sky Force Box Office Collection Day 3 कितना हुआ ?

अक्षय कुमार की ‘स्काई फॉर्स’ बॉक्स ऑफिस डे 3 पर नजर डालेंगे तो पाएंगे, करीब 160 करोड़ की लागत से तैयार ये फिल्म पहले दिन 12.25 करोड़ कमा चुकी है।

Picture Credit: Sacnilk

वहीं, दूसरे दिन ये आंकड़ा 22 करोड़ था। तीसरे दिन 27.50 करोड़ था। इसके साथ ही टोटल अभी तक का कलेक्शन 61.75 करोड़ है। आने वाले दिनों में ये आंकड़े बढ़ सकते हैं। ये कलेक्शन के आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Uri: The Surgical Strike के तीसरे दिन का कलेक्शन क्या था?

‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। मात्र 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 342 करोड़ रुपए कमाए थे।

ये फिल्म साल 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक पर आधारित थी। पाकिस्तान के घर में घुसकर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और नापाक पाक को सबक सिखाया था। पहले दिन इस मूवी ने 8.20 करोड़ के आस-पास कमाए थे। दूसरे दिन 12.43 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही तीसरे दिन ये फिल्म 15.10 करोड़ के आस-पास के कलेक्शन तक पहुंच गई थी। Taran adarsh ने फिल्म के बढ़ते आंकड़ों को अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किया था।

अक्षय कुमार ने विक्की कौशल को दिया झटका

इन कलेक्शन आंकड़ो से पता चलता है कि, विक्की कौशल की Uri: The Surgical Strike के तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड Akshay Kumar की Sky Force ने तोड़ दिया है।

Exit mobile version