Home मनोरंजन Son of Sardaar 2: Azaad रिलीज से पहले Ajay Devgn फैंस को...

Son of Sardaar 2: Azaad रिलीज से पहले Ajay Devgn फैंस को मिला तोहफा, 2025 में इस दिन Mrunal Thakur संग आ रहे गुदगुदाने

Son of Sardaar 2: सन ऑफ़ सरदार 2 की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है जिसे जानने के बाद फैंस निश्चित तौर पर खुशी से उछल पड़ेंगे। मृणाल ठाकुर के साथ आखिर क्या धमाल मचाते हैं अजय इस पर लोगों की नजरें बनी रहेगी। आइए जानते हैं आखिर कब हो रही है यह फिल्म रिलीज।

0
Son of Sardaar 2
Photo Credit- Instagram Grab

Son of Sardaar 2: अगर बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर सन ऑफ सरदार का नाम टॉप पर है जिन्हें फैंस से खूब प्यार मिला। 2012 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस आज भी देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। वहीं इस सब के बीच Son of Sardaar 2 की रिलीज तारीख फिलहाल चर्चा में है और यह निश्चित तौर पर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। 17 जनवरी को Ajay Devgn की आजाद रिलीज होने वाली है जिसमें राशा थडानी और अमान देवगन भी दिखाई देने वाले हैं लेकिन इस सबके बीच सन ऑफ सरदार 2 कब हो रही है रिलीज। आइए जानते हैं।

Azaad से पहले जानिए कब रिलीज हो रही Ajay Devgn की Son of Sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी सन ऑफ सरदार 2 फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर नजर आने वाली है। इस फिल्म का इंतजार पिछले 12 साल से फैंस के बीच में था और आखिरकार इसका सीक्वल आ गया है। 2012 में रिलीज होने के बाद से Son of Sardaar 2 के लिए अगर आप भी इंतजार में थे तो आपके लिए एक ज़बरदस्त धमाका है। 25 जुलाई 2025 को आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और मेकर्स की तरफ से इसका डेट लॉक कर दिया गया है।

Son of Sardaar 2 में Sonakshi Sinha को छोड़ Mrunal Thakur संग Ajay Devgn का धमाका

जहां तक सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो यह अजय देवगन के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ज्योति देशपांडे और प्रवीण तलरेजा के साथ प्रोडक्शन की जिम्मेदारी खुद संभाल ली है। वहीं इस सबसे हटके सोनाक्षी सिन्हा के बिना इस फिल्म में Ajay Devgn को मृणाल ठाकुर के साथ देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। दोनों की फ्रेश जोड़ी आखिर क्या कमाल दिखाती है। इसके लिए फिल्म से बाकी अपडेट्स का इंतजार रहने वाला है।

जहां तक बात करें सन ऑफ सरदार की तो इसमें अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला मुकुल देव जैसे स्टार्स नजर आए थे। ऐसे में Son of Sardaar 2 से जुड़ी और खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Exit mobile version