Home मनोरंजन Azaad Trailer: Ajay Devgn की फिल्म आजाद के ट्रेलर में Rasha Thadani...

Azaad Trailer: Ajay Devgn की फिल्म आजाद के ट्रेलर में Rasha Thadani ने Aaman Devgn संग मचाई धूम, ट्रेलर पर दर्शकों ने कही ये बात

Azaad Trailer: अजय देवगन की फिल्म आजाद में घूम मचाते दिखे Aman Devgn और राशा ठडानी। फिल्म आजाद ट्रेलर ने आते के साथ मचाई खलबली। फैन्स Ajay Devgn की फिल्म में अमन देवगन और Rasha Thadani को देखने के लिए उत्सुक।

0
Azaad Trailer
Azaad Trailer, Ajay Devgn, Aman Devgn, Rasha Thadani

Azaad Trailer: अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म आज़ाद को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। हाल ही में फिल्म ‘Azaad’ के 2 गाने भी रिलीज़ हुए है। आज़ाद के गाने में Rasha Thadani और अजय देवगन दर्शको के बीच खूब जलवा बिखेर रहे है। अब इसी बीच अजय देवगन की फिल्म Azaad Trailer लॉन्च ने खलबली मचा दी है। आजाद ट्रेलर में अजय देवगन डाकू के किरदार में नज़र आ रहे है। वहीं Aman Devgn और राशा ठडानी के बीच अच्छी केमिस्ट्री भी दिखाई दे रही है। Azaad Trailer के सामने आने के बाद फैन्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा कर रहे है। आइए जानते है Ajay Devgn की फिल्म आजाद के ट्रेलर पर क्या है फैन्स का रिएक्शन। साथ ही जानेंगे क्या है फिल्म में खास।

Azaad Trailer मे दिखा Rasha Thadani और Aman Devgn का जलवा

जानकारी के लिए बता दे कि Ajay Devgn अपनी आगामी फिल्म आजाद के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। Azaad Trailer में अजय देवगन के साथ साथ Rasha Thadani और अमन देवगन भी मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है। बात अगर फिल्म आज़ाद की कहानी की करे तो अजय देवगन की फिल्म आज़ाद के ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि फिल्म 1920 के भारत पर आधारित। उस वक्त भारत में ब्रिटिश राज हुआ करता था। इसके अलावा फिल्म आज़ाद में अजय देवगन के भांजे Aman Devgn नें एक अस्‍तबल में काम करने वाले लड़के के किरदार में नज़र आ रहे है। वहीं फिल्म में राशा ठडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नज़र आएँगे। आइए जानते है कि दर्शकों ने फिल्म Azaad Trailer पर क्या प्रतिक्रियाएँ दी है।

Watch This Video

Ajay Devgn की फिल्म आज़ाद पर दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Azaad Trailer सामने आने के बाद से ही दर्शक लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा कर रहे है। फैन्स फिल्म आजाद के ट्रेलर में Ajay Devgn के साथ साथ राशा ठडानी और Aman Devgn के अभिनय को भी खूब सराह रहे है। फिल्म आजाद के ट्रेलर को देख दर्शक फिल्म को देखने की उत्सुकता को जाहिर कर रहे है। बता दे कि Azaad Trailer के सामने आने के बाद लोग अजय देवगन के लिए तारीफों के पुल बाँध रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म आजाद इसी महीने की 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फैन्स फिल्म के लिए लगातार इंतज़ार कर रहे है।

अजय देवगन की फिल्म Azaad Trailer के सामने आने के बाद लोगो के अंदर फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ती ही नज़र आ रही है। ऐसे में फैन्स के साथ साथ मेकर्स भी इस फिल्म से अच्छा करने की उम्मीद लगाए बैठे है।

Exit mobile version