Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से एक के बाद एक पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं जो लोगों को बेकरार करने के लिए काफी है। इस सब के बीच लीड एक्ट्रेस को लेकर पिछले लंबे समय से नीरू बाजवा का नाम सामने आ रहा था। हालांकि अब मेकर्स की तरफ से पर्दा हटा दिया गया है क्योंकि न्यू पोस्टर में अपने स्टाइल से चर्चा में आ गई है। Ajay Devgn के अपोजिट कोई और नहीं बल्कि Mrunal Thakur नजर आने वाली है। यह निश्चित तौर पर एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए खुशी से कम नहीं है क्योंकि इस कॉमेडी फिल्म Son Of Sardaar 2 को और भी बेहतरीन बनाने में एक्ट्रेस क्या योगदान देती हैं यह देखना दिलचस्प है।
Son Of Sardaar 2 में मृणाल ठाकुर का दिखा अजय देवगन के सामने धमाका
सन ऑफ सरदार 2 में नीरू बाजवा नहीं बल्कि Mrunal Thakur नजर आई तो इसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया और लोग इस पर दनादन टिप्पणी करने लगे। जहां तक बात करें इस पोस्टर की तो इसमें आप देख सकते हैं कैसे मृणाल ठाकुर अपने जबर्दस्त अंदाज से धाकड़ लुक देने में कामयाब रही है। इस दौरान वह रिवाल्वर क्वीन बनी हुई नजर आ रही है। Son Of Sardaar 2 न्यू पोस्टर में स्टार कास्ट रिविल किया गया है जहां मृणाल के अलावा बाकी स्टार्स Ajay Devgn पर गोली ताने हुए दिखाई दिए। इस दौरान बेचारे अजय देवगन सकपकाए हुए नजर आए।
Mrunal Thakur ने अजय देवगन संग दी ये वार्निंग
रिवाल्वर क्वीन बनी मृणाल ठाकुर का एक्सप्रेशन और अंदाज लोगों को दिल जीत रहा है। उन्होंने जिस तरह से Ajay Devgn को Son Of Sardaar 2के न्यू पोस्टर में डरा कर रखा है लोगों को पसंद आ रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा यह फैमिली फोटो नहीं यह होने वाले धमाके की वार्निंग है। सन ऑफ सरदार 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग क्रेजी नजर आए।