मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होममनोरंजनSon Of Sardaar 2 Title Track सुनने के बाद 2012 में पहुंच...

Son Of Sardaar 2 Title Track सुनने के बाद 2012 में पहुंच जाएंगे आप! न्यू मसाले के साथ Ajay Devgn ने फैंस को नचाया

Date:

Related stories

Son Of Sardaar 2 Title Track: सन ऑफ सरदार 2 से धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार अजय देवगन ने टाइटल ट्रैक जारी किया है। Son Of Sardaar 2 Title Track आपको एक बार फिर से 2012 की गलियों में लेकर जाएगा जहां इस गाने में लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था। अब नए सिरे से सन ऑफ सरदार 2 टाइटल ट्रैक लोगों के दिलों पर राज करने के लिए आ गया है। Ajay Devgn आपके पैरों को थिरकाने के लिए मजबूर कर देंगे। यह पहले की तरह धमाकेदार और पार्टी सॉन्ग है जो हर महफिल की जान बन सकती है।

अजय देवगन ने Son Of Sardaar 2 Title Track में बांधा समा

सन ऑफ सरदार 2 टाइटल ट्रैक जारी करते हुए Ajay Devgn ने लिखा, “सन ऑफ सरदार 2 की दुनिया से पेश है सरदार का गीत।” इस वीडियो में अपने रंगीले अंदाज में अजय देवगन फुल ऑन तहलका मचा रहे हैं और उनके अलग-अलग अवतार को देखकर लोगों का क्रेज देखने लायक है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह आपको 2012 में वापस ले जाने के लिए काफी है। Son Of Sardaar 2 से अजय देवगन काफी समय तक चर्चा में रहे थे और अब ऐसे में सरदार का एक बार फिर स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए जो पहले से ज्यादा धमाकेदार है।

सन ऑफ सरदार 2 टाइटल ट्रैक सुनकर नुसरत भरूचा ने Ajay Devgn पर लुटाया प्यार

अजय देवगन Son Of Sardaar 2 Title Track को देखने के बाद नुसरत भरूचा ने लिखा, “लव इट।” फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं। Ajay Devgn को इस तरह एक बार फिर देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग होने वाला है और सन ऑफ सरदार टाइटल ट्रैक को जिस तरह से एक ट्विस्ट के साथ रिलीज किया गया यह आपको झूमने के लिए मजबूर कर देगा। जल्द ही सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली है जिसमें रवि किशन, मृणाल ठाकुर दिखाई देने वाली है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनने वाली सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई 2025 को दस्तक देने वाली है जिसके लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories