Son Of Sardaar 2 Trailer: अगर बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर 2012 में रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का नाम शुमार है। यही वजह है कि लगभग 13 साल के बाद सन ऑफ सरदार 2 की वापसी हो रही है और इसका ट्रेलर जारी किया गया। सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन क्या उन्हें 2012 वाला वाइब मिला है। मृणाल ठाकुर के साथ Ajay Devgn को देखने के बाद यूजर्स के शॉकिंग रिएक्शन आ रहे हैं तो वहीं रवि किशन की Son Of Sardaar 2 Trailer एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है।
एक्शन इमोशन कन्फ्यूजन का भंडार है सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर
Son Of Sardaar 2 Trailer की बात कर तो एक बार फिर जस्सी के इर्द गिर्द कहानी घूमती है तो वहीं इसमें बॉर्डर फिल्म के डायलॉग को भी कॉपी किया जाता है। बॉर्डर डायलॉग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कहने में दो राय नहीं है कि सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर एक बार फिर पहले की तरह जबरदस्त धुन से खास बना रहा है। यह वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा जहां जस्सी कैसे मुसीबत में फंस जाता है जिसका उससे कोई लेना देना नहीं होता है। ट्रेलर वाकई मजेदार है इसे शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक्शन इमोशन कन्फ्यूजन का भंडार जस्सी वापस आ गया है और इस बार सब कुछ डबल है। चेतावनी देते हुए कहा गया ट्रेलर में अत्यधिक हंसी और सरदार के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।”
Ajay Devgn Mrunal Thakur की Son Of Sardaar 2 Trailer को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स
अजय देवगन मृणाल ठाकुर के साथ साथ Ravi Kishan मूवी में तड़का लगाने का काम किया है और उनकी एक्टिंग मां वाकई शानदार है। सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर को देखकर जहां कुछ लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स का कहना है कि 2012 वाले सन ऑफ सरदार जैसा यह नहीं है। एक यूजर ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया तो एक ने कहा फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाऊंगा तो एक यूजर ने कहा पहले की तरह मजा नहीं आया। एक फैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा सन ऑफ सरदार सिर्फ एक ही था 2012 में।
यह 25 जुलाई 2025 को विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में रिलीज होने वाली है।