गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनSpecial Ops 2 Trailer: 'Jio Hotstar कृप्या…' स्पाई सीरीज को लेकर Reddit...

Special Ops 2 Trailer: ‘Jio Hotstar कृप्या…’ स्पाई सीरीज को लेकर Reddit पर यूजर्स को जताई इस बात की चिंता! देखें क्या बोल रहे Kay Kay Menon और Tahir Raj Bhasin फैंस

Date:

Related stories

Special Ops 2 Trailer: कुछ सीरीज ऐसी होती है जिन्हें लेकर फैंस के बीच एक अलग ही खुमार देखा जाता है। जिओ हॉटस्टार की स्पाई सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 भी ऐसी ही एक कहानी है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीते दिन जब Special Ops 2 Trailer जारी किया गया तो लोगों का क्रेज सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। लोग के के मेनन और Tahir Taj Bhasin को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया रेडिट पर ट्रेलर को शेयर करते हुए पूछा गया कि आखिर लोग इसे लेकर कितने एक्साइटेड हैं तो कुछ यूजर्स जिओ हॉटस्टार को लेकर एक चिंता जाहिर करते दिखे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

स्पेशल ऑप्स 2 ट्रेलर में दिखा ताहिर राज भसीन और Kay Kay Menon का जलवा

Special Ops 2 Trailer शेयर करते हुए जिओ हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा, “इस बार हर कोई निशाने पर है साइबर आतंकवाद vs हिम्मत सिंह और उसका दस्ता हॉटस्टार स्पेशल स्पेशल ऑप्स 2 11 जुलाई से स्ट्रीमिंग सिर्फ जिओ हॉटस्टार पर।” एक बार फिर स्पेशल ऑप्स 2 में Tahir Taj Bhasin को हिम्मत सिंह यानी के के मेनन सामने देखने के लिए लोग एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और रेडिट पर लोगों के खास रिएक्शन देखने को मिले। नीरज पांडे निर्देशित 2 मिनट के स्पेशल ऑप्स 2 ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और यह लगातार ट्रेंड में है।

Special Ops 2 Trailer देख जियो हॉटस्टार से Tahir Taj Bhasin और के के मेनन फैंस ने कहीं ये बात

स्पेशल ऑप्स 2 ट्रेलर को देखकर रेडिट पर यूजर्स का कहना है कि हॉटस्टार कृपया इस बार सभी एपिसोड को जारी करें। एक यूजर ने कहा Kay Kay Menon और ताहिर राज भसीन wow तो एक ने कहा नीरज पांडे कभी भी हमें नाराज नहीं करता। एक यूजर ने कहा पूरी कहानी ट्रेलर में दिखा दी गई है। एक ने कहा कि आशा करते हैं कि सभी एपिसोड जारी किए जाएंगे ना कि हफ्ते में एक। एक ने कहा जिओ हॉटस्टार एक्साइटमेंट को मार देता है।

निश्चित तौर पर फैंस को इंतजार रहने वाला है जब Special Ops 2 जारी किया जाएगा क्योंकि इसके फैंस की कमी नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories