Spirit First Look: संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट को लेकर लंबे समय तक कंट्रोवर्सी चली जब यह खबर सामने आई थी कि दीपिका पादुकोण को इससे रिप्लेस कर दिया गया है। उनकी जगह प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आने वाली है। वहीं नए साल के मौके पर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास और तृप्ति डिमरी के फर्स्ट लुक को रिवील किया है जो फिलहाल लोगों के बीच खूब चर्चा में है। स्पिरिट फर्स्ट लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां कुछ लोगों ने प्रभास को एनिमल के रणबीर कपूर की कॉपी बताया है तो तृप्ति डिमरी दीपिका पादुकोण से बेहतर लगी है।
Spirit First Look में देखें प्रभास और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री
जहां तक स्पिरिट फर्स्ट लुक की बात करें तो यहां तृप्ति और प्रभास की केमिस्ट्री देखने लायक है। इस कोजी रोमांटिक पोस्टर ने निश्चित तौर पर लोगों का दिल जीत लिया है जहां प्रभास के शरीर पर चोट के बाद बैंडेज लगा हुआ नजर आ रहा है। वहीं प्रभास के सिगरेट पीने के लिए लाइटर जलती हुई तृप्ति डिमरी के चेहरे का इंटेंस देखने लायक है। स्पिरिट फर्स्ट लुक ने लोगों की बेताबी बढ़ा दी है जो इसका इंतजार कर रहे थे। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पर मजे लेते दिखे।
स्पिरिट फर्स्ट लुक देख क्या बोल रहे यूजर्स
जहां प्रभास को स्पिरिट फर्स्ट लुक में देखकर एक यूजर ने कहा मुझे एक नजर में लगा कि एनिमल का रणबीर कपूर है तो वहीं एक और यूजर ने कहा संदीप रेड्डी से इससे ज्यादा की उम्मीद थी। एक यूजर ने स्पिरिट फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण से बेहतर तृप्ति डिमरी को बताया है। वहीं एक ने कहा आग लग गई मजा आ गया। वहीं एक यूजर ने कमेंट में यह कह दिया कि यह खास नहीं है।
गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट को लेकर लोगों के बीच पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा बनी हुई है जहां 8 घंटे शिफ्ट विवाद को लेकर दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। संदीप रेडी वांगा के साथ कंट्रोवर्सी जारी रही थी और ऐसे में स्पिरिट ने हलचल मचा दी है।






