शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होममनोरंजनStree 2 से तमन्ना भाटिया की 'आज की रात' सहित इन गानों...

Stree 2 से तमन्ना भाटिया की ‘आज की रात’ सहित इन गानों ने रचा इतिहास, इस तरह विक्की कौशल भी दे रहे टक्कर

Date:

Related stories

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2‘ का खुमार फिलहाल फैंस के बीच किस कदर है इसमें कोई दो राय नहीं है। इस फिल्म को लोग भर भर कर प्यार दे रहे हैं और यही वजह है कि सिनेमाघर में इसकी धूम नजर आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है और हर दिन कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स को कायम कर रही है। इस सबके बीच फिल्म का गाना ‘आज की रात‘ इतिहास रचने में कामयाब हुई है। तमन्ना भाटिया की खूबसूरत एक्सप्रेशन और डांस मूव्स से लेकर धुन तक ने कमाल कर दिखाया है और यही वजह है कि पर फिलहाल ऑरमैक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड में है। आइए देखते हैं टॉप 5 सॉन्ग की लिस्ट।

टॉप पर ट्रेंड कर रहा Stree 2 Song Aaj Ki Raat

फिल्म के म्यूजिक ने ऑरमैक्स पर इतिहास रचने का काम किया है। ऑरमैक्स ने हफ्ते के टॉप 5 गानों की लिस्ट जारी की है जिसमें तमन्ना भाटिया का गाना ‘आज की रात’ टॉप पर ट्रेंड में है। इस गाने में तमन्ना ग्रीन ड्रेस में अपनी खूबसूरती और डांस से लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाब हुई थी। यही वजह है कि इस गाने का क्रेज फिल्म में सबसे ज्यादा देखा गया।

Ormax पर Vicky Kaushal Tauba Tauba है लिस्ट में

वहीं टॉप 5 गाने की बात करें तो दूसरे नंबर पर ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नई’ है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का गाना ‘तौबा तौबा’ है तो चौथे नंबर पर एक बार फिर स्त्री 2 का ही गाना ‘खूबसूरत’ है जिसमें वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी। लिस्ट में पांचवें नंबर पर एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा का गाना ‘तुम्हारे ही रहेंगे हम’ है जो स्त्री 2 का ही है। खास बात यह है कि ये सारे गाने सारेगामा के ऑरमैक्स पर ट्रेंड में है।

Stree 2 Box Office Collection है शानदार

जहां तक स्त्री 2 की बात करें तो यह पहले हफ्ते में साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। बीते दिन यानी 13वें दिन श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया और यह इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। वहीं दूसरी तरफ 14वें दिन का कलेक्शन 9.05 करोड़ होने के बाद फिल्म की अब तक की कमाई 424.05 करोड़ हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories