Home मनोरंजन ‘एक्टिंग इसको कहते हैं…’ Suniel Shetty को Kesari Veer Trailer में देख...

‘एक्टिंग इसको कहते हैं…’ Suniel Shetty को Kesari Veer Trailer में देख फैंस हुए बाग-बाग! विवेक ओबेरॉय के विलेन अवतार ने खड़े किए रोंगटे

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी की केसरी वीर फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग है। उसमें अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वह लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। आइए देखते हैं क्या है इसमें खास और क्यों विवेक ओबरॉय है चर्चा में।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी वह नाम जो अपने एक्शन और जीवंत किरदार से हर फिल्म की जान बन जाते हैं। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म केसरी वीर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस सबके बीच Kesari Veer Trailer जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। कहने में दो राय नहीं है कि Suniel Shetty अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच दिल को जीतने के लिए कामयाब हुए हैं और विलेन के किरदार में विवेक ओबरॉय भी ट्रेलर में छाए नजर आए। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस ट्रेलर में जो इसे बनाता है खास।

शिव भक्त बनकर सोमनाथ को बचाने के लिए उतरे Suniel Shetty

आस्तिक और नास्तिक की लड़ाई में इस बार Vivek Oberoi का सामना सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली से होने वाला है। जहां विवेक अपने विलन वाले किरदार से लोगों को हैरान कर रहे हैं। केसरी वीर ट्रेलर की शुरुआत होती है इस आवाज से कि “यह शिव कौन है।” जवाब होता है एक काला पत्थर है जिस पर यह लोग भस्म लगाते हैं। फिर आवाज आती है शिव की नगरी को भस्म कर दो। असल लड़ाई शुरू हो जाती है जहां सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए Suniel Shetty युद्ध के मैदान में उतरते हैं। एक से बढ़कर एक जबरदस्त डायलॉग और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन फिल्म Kesari Veer Trailer को खास बना रही है।

सुनील शेट्टी की केसरी वीर को देख फैंस हुए क्रेजी

Kesari Veer Trailer में जहां Suniel Shetty की एक्टिंग तो दूसरी तरफ विवेक ओबेरॉय को विलेन के तौर पर देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है। 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेलर को जारी करते हुए लिखा गया, “धर्म की रक्षा का संकल्प और सोमनाथ की पवित्र भूमि का गौरव।” वहीं सुनील शेट्टी को केसरी वीर ट्रेलर में देखने के बाद यूज़र ने लिखा एक्टिंग इसको कहते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Exit mobile version