Maha Kumbh: महाकुंभ के तेज़ के आगे कई बॉलीवुड सितारे खींचते हुए संगम के तट पर पहुँचते नज़र आए है। जहाँ एक तरफ ममता कुलकर्णी ने अपने सांसारिक मोह को त्याग कर संन्यास का मार्ग अपना लिया है। तो वही बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसुज़ा ने भी संगम में डुबकी लगाई। इसी बीच बॉलीवुड के सूपरस्टार Suniel Shetty ने भी महाकुंभ पर एक अपील की है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
Maha Kumbh में आज से शुरु होगी सनातन बोर्ड की डिमांड
बता दे कि महाकुंभ में 27 जनवरी को देवकी नंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में ये चर्चा की जाएगी कि किस तरह से सनातन धर्म की रक्षा की जाए। साथ ही बातचीत सनातन बोर्ड के गठन पर भी विचार विमर्श की जाएगी। अब इस आयोजन पर बॉलीवुड सूपरस्टार Suniel Shetty ने अपना समर्थन जताते हुए लोगो से बड़ी अपील की। अपील करते हुए सुनील शेट्टी ने Maha Kumbh में लोगो को अपनी भागीदारी दिखाने के लिए जागरुक किया है।
Watch This Video
#WATCH | Actor Suniel Shetty says, "…A historic moment awaits at Prayagraj #MahaKumbh where crores will unite in devotion to the Sanatana Dharma. On January 27, under the guidance of Swami Devkinandan Thakurji Maharaj, a movement to establish a Sanantana Board will be… pic.twitter.com/QAocT7yDF7
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सनातन बोर्ड के लिए Suniel Shetty ने कही ये बात, आज से शुरु होगा आंदोलन
दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए सुनील शेट्टी ने लोगो को देवकी नंदन ठाकुर दजी के नेतृत्व वाले सभा में जुटने का आग्रह किया। साथ ही सुनील शेट्टी ने ये बताया कि आयोजित हो रहे सभा में सनातन धर्म, गुरुकुल और गौव सेवा पर बातचीत की जाएगी। साथ ही सनातन बोर्ड के गठन के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा Suniel Shetty ने अपने वीडियो के जरिए महाकुंभ के महानता को भी प्रकाशित किया है। बता दे कि आज से Maha Kumbh की धरती से सनातन बोर्ड के गठन के लिए आंदोलन शुरु किया जाएगा. जिसमें सुनील शेट्टी के साथ साथ कई और बॉलीवुड सितारे भी भाग लेते दिख सकते है।