Sunny Deol: गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी 2026 को बॉर्डर 2 फिल्म रिलीज हो रही है। सनी देओल पहले पार्ट की तरह लीड रोल में हैं। 16 दिसबंर को बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज किया गया है। जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फिल्म में वरण धवन, अहान शेट्टी के साथ दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में हैं। मूवी के टीजर के दौरान अचानक एक्टर सनी देओल की आंखों में मोटे-मोटे आंसू निकल पड़े। खबरों की मानें तो वो हालहि में गुजरे अपने पिता धमेंद्र की याद में रो पड़े थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Sunny Deol के ‘बॉर्डर 2’ के टीजर की लॉन्चिग पर निगल पड़े आंसू
सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो बॉर्डर 2 का बेहद शानदार डायलॉग “आवाज कहां तक जानी चाहिए.. लाहौर तक” बोल रहे थे। मीडिया से घिरे एक्टर ने जैसे ही बोलना शुरु किया वैसे ही उनकी आंखें भर आयी।
देखें वीडियो
कैमरे में सनी देओल का दर्द साफ देखा जा सकता है। खबरों की मानें तो वो अपने पिता धमेंद्र को याद करके इमोशनल हो गए थे। जिसकी वजह से उनकी आंखों में मोटे-मोटे आंसू निकल पड़े।
24 नवंबर को हुई थी सनी देओल के पिता एक्टर धमेंद्र की मौत
आपको बता दें, 24 नवंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार धमेंद्र की 89 की उम्र में मौत हो गई थी। जिसकी वजह से उनका परिवार और फैंन सभी टूट गए हैं। इससे पहले मीडिया के द्वारा उनके पिता की मौत की फेक खबर फैला दी गई थी। जिसके कारण पूरा परिवार काफी गुस्सा था। इस दौरान सनी देओल के मीडिया पर भड़ते हुए वीडियो भी सामने आए। पिता को खोने के बाद पहली बाद वो अपनी बार अपनी मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 के टीजर की लॉन्चिंग के कारण कैमरों के सामंने आए। उनकी एंट्री जीप में काफी रॉयल अवतार में हुई । लेकिन वो डायलॉग बोलते-बोलते आंसूओं को नहीं रोक सके। सनी देओल का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही उनके फैंस भी भावुक हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, शेर की आँख में आंसू । दूसरे ने लिखा, फट गया लाहौर पाजी…।
