Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी में नजर आ रही जाह्नवी कपूर की तो लॉटरी निकल गई। प्रमोशन में जुटी हुई एक्ट्रेस का वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर जारी किया गया है जो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में सभी स्टार कास्ट की झलक दिखाई देती है। कॉम्प्लिकेटेड लव स्टोरी की झलक मात्र ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है लेकिन Janhvi Kapoor को देखकर यूजर्स क्यों खफा नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
हंसाने आ रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के इस मोशन पोस्टर के साथ यह भी बता दिया गया है कि कैसे दो दिल टूटे हुए इंसान की मुलाकात होती है और वह एक प्लान के साथ आगे बढ़ते हैं। अब ऐसे में फिल्म की कहानी क्या होने वाली है यह देखना दिलचस्प है। जहां जाह्नवी कपूर और Varun Dhawan के अलावा रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी खास भूमिका में नजर आने वाली है। यह कहा गया है कि बदला इससे ज्यादा मजेदार कभी नहीं हुआ था और ऐसे में आखिर क्या होने वाली है इसकी कहानी जिसमें मनीष पॉल भी नजर आने वाले हैं।
फैंस हुए वरुण धवन की फिल्म के लिए एक्साइटेड
2 अक्टूबर 2025 को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दशहरा के मौके पर दस्तक देने के लिए तैयार फिल्म का टीजर 28 अगस्त को जारी किया जाएगा। करण जौहर ने लिखा, “मंडप सजेगा महफिल जमेगी पर सनी और तुलसी की एंट्री सारी स्क्रिप्ट बदल देगी।” वहीं इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद लोग जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सुपर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आए।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Janhvi Kapoor के लिए क्या बनी मुसीबत

जाह्नवी कपूर को लेकर यूजर्स ने माथा पकड़ लिया है और लोगों का कहना है कि आखिर क्यों एक बार फिर Janhvi Kapoor को ही फिल्म में लिया गया है। यूजर्स एक्ट्रेस को देख अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे हैं लेकिन फैंस के लिए यह वाकई खास होने वाली है।